UP Election Opinion Poll: उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में किसकी होगी फतह, जानिए फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1089071

UP Election Opinion Poll: उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में किसकी होगी फतह, जानिए फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट

UP Election Opinion Poll: प्रदेश में जनता इस बार सत्ता की चाबी किसे सौंपने का मन बना रही है, इसको लेकर Zee News ने पूरे प्रदेश में 20 जनवरी से 2 फरवरी के बीच फाइनल ओपिनियन पोल किया. इस पोल में यूपी में 3 लाख लोगों से बात करके उनकी राय ली गई. 

UP Election Opinion Poll: उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में किसकी होगी फतह, जानिए फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रदेश में जनता इस बार सत्ता की चाबी किसे सौंपने का मन बना रही है, इसको लेकर Zee News ने पूरे प्रदेश में 20 जनवरी से 2 फरवरी के बीच फाइनल ओपिनियन पोल किया. इस पोल में यूपी में 3 लाख लोगों से बात करके उनकी राय ली गई. 

ZEE NEWS-DESIGN BOXED के फाइनल ओपिनियन पोल में बीजेपी को  245-267 सीट मिल सकती हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के खाते में 125-148 सीट जा सकती हैं. जबकि बीएसपी को 5-9 सीट मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-7 सीट मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती हैं. नीचे देखें रीजन के हिसाब से सभी पार्टियों को कितना वोट शेयर और सीटें मिलने का अनुमान है.

6 रीजन में बांटकर किया गया सर्वे
उत्तरप्रदेश में जनता के मूड को करीब से जानने और ओपिनियन पोल की सटीकता के लिए पूरे प्रदेश को 6 रीजन में बाटा गया है. अभी तक प्रदेश को 4 हिस्सों में बांटने की परंपरा रही है. 

ये रीजन हैं:  
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जिसमें 14 जिले और 71 सीट हैं. 
- बुंदेलखंड, जिसमें 7 जिले और 19 सीट हैं. 
- रुहेलखंड, जिसमें 4 जिले और जिसमें 25 सीट हैं. 
- अवध, जिसमें 19 जिले और 119 सीट हैं और सबसे ज्यादा सीट इसी रीजन में हैं.
- सेंट्रल उत्तर प्रदेश, जिसमें 14 जिले और 67 सीट हैं. 
- पूर्वांचल, 17 जिले और 102 सीट हैं. 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश
पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बाग़पत, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले आते हैं, जहां पहले चरण और दूसरे चरण के लिए 10 फरवरी और 14 फरवरी को मतदान होना है.

2017 का पार्टियों को मिला वोट शेयर
-BJP-41 फीसदी 
- सपा- 22 फीसदी 
- बीएसपी-  21 फीसदी
- कांग्रेस - 8 फीसदी 
- अन्य- 8 फीसदी 

ZEE NEWS-DESIGN BOXED के फाइनल ओपिनियन पोल में वोट शेयर मिलने का अनुमान

- BJP+ - 36 फीसदी 
- सपा गठबंधन- 37 फीसदी 
- बीएसपी - 14 फीसदी 
- कांग्रेस को 6 फीसदी 
- अन्य - 7 फीसदी 

वर्ष 2017 में पश्चिम यूपी में किसे मिलीं कितनी सीटें
BJP - 52 सीट 
समाजवादी पार्टी-15 सीट 
कांग्रेस - 2 सीट
बीएसपी-  1 सीट 
अन्य - 1 सीट 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले के सर्वे में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान
- BJP+ - 33-37 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 33-37 सीट
- बीएसपी को 2-4 सीट 
- कांग्रेस को 0 सीट 
-  अन्य को 0 सीट 

ZEE NEWS DESIGN BOXED का दूसरा ओपिनियन पोल 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच किया गया. इसके मुताबिक पश्चिमी यूपी में किस पार्टी को कितनी सीट मिल रहा हैं. 

- बीजेपी को BJP+ को 33-37 सीट मिल सकती है
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को भी 33-37 सीट मिल रही है  
- बीएसपी को 2-4 सीट मिल रही है 
- कांग्रेस को 0 सीट मिल रही है 
- जबकि अन्य के हिस्से 0 सीट आ रही है 

पहले और दूसरे ओपिनियन पोल में बदलाव
- किसी एक गठबंधन के पक्ष में माहौल नहीं.
- बीजेपी+ - एसपी+ में कांटे की टक्कर. 
- समाजवादी पार्टी को फायदा लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.
- बीजेपी को नुकसान की आशंका लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.
- बीएसपी को बड़ा नुकसान होने की आशंका.

बुंदेलखंड रीजन
बुंदेलखंड में 7 जिलों की कुल 19 सीटें शामिल हैं.  जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट जिले शामिल हैं. अहम सीटों की बात करें तो इसमें हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा शामिल हैं.

2017 में पार्टी को मिला वोट शेयर
- BJP - 46 फीसदी
- समाजवादी पार्टी - 16 फीसदी 
- कांग्रेस - 9 फीसदी 
- बीएसपी - 22 फीसदी
- अन्य - 7  फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले ओपिनियन पोल में पार्टियों को वोट शेयर मिलने का अनुमान

- BJP+ को 59 फीसदी
- समाजवादी पार्टी गठबंधन - 21 फीसदी
- बीएसपी - 10 फीसदी 
- कांग्रेस - 5 फीसदी 
- अन्य - 5 फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के (20 जनवरी- 2 फरवरी) के बीच हुए दूसरे ओपिनियन पोल में वोट शेयर मिलने का अनुमान

- BJP+ - 49 फीसदी 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन - 21 फीसदी 
- बीएसपी - 19 फीसदी
- कांग्रेस -  5 फीसदी 
-  अन्य - 6 फीसदी 

अंतर- अगर वोट शेयर के अंतर की बात करें तो बीते एक महीने में बुंदेलखंड रीजन में भारी उलट-फेर हो रहा है.  बीजेपी का वोट शेयर जहां 10 फीसदी घट रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. वहीं बीएसपी का बुंदेलखंड में वोट शेयर 10 फीसदी बढ़ता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. जबकि अन्य का भी वोट शेयर मामूली बढ़ रहा है. 

2017 में बुंदेलखंड में किस पार्टी को कितना सीटें मिली. 
- BJP - 19 सीट
- समाजवादी पार्टी - 0 सीट 
- कांग्रेस पार्टी - 0 सीट 
- बीएसपी - 0 सीट 
- अन्य - 0 सीट 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले के सर्वे के मुताबिक बुंदेलखंड  में किस पार्टी को कितना सीट मिलने की संभावना. 
- बीजेपी को BJP+ को 17-19 सीट 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन - 0-1  सीट 
- बीएसपी - 0 सीट 
- कांग्रेस - 0 सीट
-  अन्य - 0 सीट 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के (20 जनवरी- 2 फरवरी) के बीच हुए दूसरे ओपिनियन पोल में सीटें मिलने का अनुमान

- BJP+ को 17-19 सीट 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन - 0-1 सीट 
- बीएसपी - 0 सीट 
- कांग्रेस - 0 सीट
-  अन्य - 0 सीट 

सीटों के अगर अंतर की बात करें तो बीते एक महीने में बुंदेलखंड में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है. बीजेपी को 2017 के मुकाबले 2 सीटों का नुकसान हो सकता है. 

रुहेलखंड रीजन में 25 सीट और 4 जिले हैं. इसमें बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिले शामिल हैं. अहम सीटों की बात करें तो इसमें पीलीभीत, जलालाबाद, बरेली, बरेली कैंट, शाहजहांपुर शामिल हैं. फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक रूहेलखंड में 4 सीटों पर बड़ा उलटफेर संभव है. बिल्सी, बरेली कैंट, आंवला, तिलहर में SP की जीत संभव है. जबकि पहले इन चारों सीटों पर बीजेपी आगे थी. 

वर्ष 2017 में रुहेलखंड में किस पार्टी को कितना वोट शेयर
- BJP- 43 फीसदी
- समाजवादी पार्टी - 24 फीसदी 
- कांग्रेस - 7 फीसदी 
- बीएसपी - 19 फीसदी
- अन्य - 7 फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले ओपिनयन पोल में पार्टियों को मिलने वाले वोट शेयर का अनुमान
- BJP+ को 51 फीसदी 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन - 36 फीसदी 
- बीएसपी - 7 फीसदी
- कांग्रेस - 4 फीसदी 
-  अन्य -  2 फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED का दूसरा ओपिनियन पोल (20 जनवरी- 2 फरवरी)  की स्थिति

- BJP+ को 43 फीसदी 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 36 फीसदी 
- बीएसपी को 12 फीसदी 
- कांग्रेस को 5 फीसदी 
-  अन्य को 4 फीसदी 

वोट शेयर में बदलाव की बात की जाए तो बीते एक महीने में बीजेपी का वोट शेयर 8 फीसदी घट रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. वहीं बीएसपी का बुंदेलखंड में वोट शेयर 5 फीसदी बढ़ता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली बढ़त हो रही है.  जबकि अन्य का भी वोट शेयर मामूली बढ़ रहा है. 

2017 में रुहेलखंड में किसको कितनी सीटें मिलीं
- BJP - 23 सीट 
- समाजवादी पार्टी - 2 सीट 
- कांग्रेस - 0 सीट 
- बीएसपी - 0 सीट 
- अन्य - 0 सीट

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले के सर्वे के मुताबिक रुहेलखंड में किस पार्टी को कितना सीट मिलने की संभावना बताई गई. 

- बीजेपी को BJP+ को 19-21 सीट 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 3-7  सीट 
- बीएसपी को 0 सीट 
- कांग्रेस को 0 सीट 
- जबकि अन्य को 0 सीट 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के दूसरे ओपिनियन पोल का अनुमान
- बीजेपी को BJP+ को 15-17 सीट 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को भी 8-10 सीट 
- बीएसपी को 0 सीट 
- कांग्रेस को 0 सीट 
- जबकि अन्य को 0 सीट

अंतर- पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले बीजेपी को फाइनल ओपिनियन पोल में 2-6 सीटों का नुकसान हो सकता है. समाजवादी पार्टी को 3-5 सीटों का और फायदा हो रहा है यानी पहले ओपिनियिन पोल के बाद समाजवादी पार्टी का फायदा बढ़ रहा है. वहीं, कांग्रेस, बीएसपी और अन्य को 0 सीट ही आ रही हैं. 

अवध रीजन 
यूपी के अवध क्षेत्र में 19 जिलों की कुल 119 सीटें आती हैं. इसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा जिले शामिल हैं  अहम सीटों की बात करें तो लखनऊ वेस्ट, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, रायबरेली, रानीगंज, प्रयागराज, सिराथू, बाराबंकी और अयोध्या शामिल हैं.

2017 में अवध में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला.
- BJP 38  फीसदी 
- समाजवादी पार्टी का 22 फीसदी 
- कांग्रेस पार्टी - 7 फीसदी 
- बीएसपी का 23 फीसदी
- अन्य -  9 फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले ओपिनियन पोल में वोट शेयर मिलने का अनुमान
- BJP+ को 43 फीसदी 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 32 फीसदी 
- बीएसपी को 8 फीसदी 
- कांग्रेस को 8 फीसदी 
- जबकि अन्य को 9 फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के दूसरे ओपिनियन पोल (20 जनवरी- 2 फरवरी) का अनुमान
- BJP+ को 41 फीसदी
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 32 फीसदी
- बीएसपी को 12 फीसदी 
- कांग्रेस को 6 फीसदी
- जबकि अन्य के हिस्से 9 फीसदी वोट शेयर मिल रहा. 

अंतर- बीते एक महीने में अवध रीजन में मामूली उलट-फेर हो रहा है. बीजेपी का वोट शेयर 2 फीसदी घट रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. वहीं बीएसपी का अवध में वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ता दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली 2 फीसदी की गिरावट आ रही है. जबकि अन्य के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं रहा है. 

2017 में अवध में किस पार्टी को कितनी सीट मिली 
- BJP को 93 सीट 
- समाजवादी पार्टी को 9 सीट
- कांग्रेस पार्टी को 3 सीट 
- बीएसपी 8 सीट 
- अन्य के हिस्से में 6 सीट आई थीं

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 19 जनवरी को हुए पहले ओपिनियन पोल का अनुमान. 

- BJP+ को 76-82 सीट 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 34-38 सीट 
- बीएसपी को 0 सीट
- कांग्रेस को 1-3 सीट 
-  अन्य को 1-3 सीटें 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच हुए दूसरे ओपिनियन पोल का अनुमान

- BJP+ को 76-82 सीट
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 34-38 सीट 
- बीएसपी को 0 सीट
- कांग्रेस को 1-3 सीट 
-  अन्य को 1-3 सीटें

मध्य रीजन
मध्य उत्तर प्रदेश में 14 जिलों की कुल 67 सीट आती हैं. जिसमें अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फ़र्रूख़ाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर जिले हैं. इस क्षेत्र की अहम सीटों की बात करें तो इसमें फरुखाबाद, भोजपुर, कन्नौज, ओरैया, कानपुर कैंट, जलेसर, मैनपुर, टुंडला, फिरोजाबाद, जसवंतनगर, इटावा शामिल हैं.

फाइनल ओपिनियन पोल में दिखी ये बड़ी बातें
-मध्य यूपी में एक सीट पर बड़ा बदलाव
-इटावा से बीजेपी की जीत संभव
-पहले इटावा में SP जीत रही थी

2017 में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला. 
- BJP को  44 फीसदी 
- समाजवादी पार्टी का 23 फीसदी 
- कांग्रेस पार्टी का 4 फीसदी 
- बीएसपी का 21 फीसदी 
- अन्य का 7 फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED के पहले ओपिनियन पोल में वोट शेयर मिलने अनुमान

- BJP+ को 45 फीसदी 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 32 फीसदी
- बीएसपी को 8 फीसदी 
- कांग्रेस को 6 फीसदी 
- अन्य के हिस्से 9 फीसदी 

ZEE NEWS DESIGN BOXED का दूसरा ओपिनियन पोल (20 जनवरी- 2 फरवरी)  का अनुमान
- BJP+ को 46 फीसदी वोट 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 32 फीसदी 
- बीएसपी को 14 फीसदी
- कांग्रेस को 3 फीसदी 
-  अन्य के हिस्से 5 फीसदी 

अगर वोट शेयर के अंतर की बात करें तो बीते एक महीने में मध्य यूपी रीजन में बीजेपी का वोट शेयर 1 फीसदी घट रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. वहीं बीएसपी का मध्य यूपी में वोट शेयर 6 फीसदी बढ़ता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 3 फीसदी घट रहा है. 
जबकि अन्य का भी वोट शेयर 4 फीसदी घट रहा है. 

2017 में मध्य यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली
- BJP को 56 सीट 
- समाजवादी पार्टी को 08 सीट
- कांग्रेस पार्टी को 01 सीट 
- बीएसपी को 2 सीट मिली थीं. 
- अन्य के हिस्से में 0 सीट आई थी.

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 19 जनवरी को दिखाए गए पहले ओपिनियन पोल का अनुमान 
- बीजेपी को BJP+ को 47-49 सीट मिल सकती है.
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 16-20 सीट 
- बीएसपी को 0 सीट 
- कांग्रेस को 1-2 सीट
- अन्य के हिस्से 0 सीट

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच हुए दूसरे ओपिनियन पोल की स्थिति
- बीजेपी को BJP+ को 47-49 सीट 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 16-20 सीट
- बीएसपी को 0 सीट 
- कांग्रेस को 1-2 सीट
-  अन्य के हिस्से 0 सीट

पूर्वांचल रीजन
यूपी के पूर्वांचल में 17 जिले और 102 सीट हैं. इस इलाके में सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र जिले शामिल हैं. 

फाइनल ओपिनियन पोल में BJP+ को 39 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी गठबंधन को 36 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.  बीएसपी को 13 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. कांग्रेस को 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. जबकि अन्य के हिस्से 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. वहीं, सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को BJP+ को 53-59 सीट, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 39-45 सीट, बीएसपी को 2-5 सीट, कांग्रेस को 1-2 सीट जबकि अन्य के हिस्से 1-3 सीट मिलने का अनुमान है. 

अगर अंतर की बात करें तो बीते एक महीने में मध्य यूपी यूपी में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. पहले ओपिनियन पोल में पूर्वांचल में जितनी सीटें मिल रही थीं, अब भी उतनी ही मिल रही हैं. वोट शेयर में मामूली बदलाव है लेकिन सीटों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. 

नोट: (चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. ZEE NEWS के लिए DesignBoxed के इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 % है. ऐसे में इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.)

 

WATCH LIVE TV

 

Trending news