UP Uttarakhand News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में सभी दल चुनावी मोड में हैं. सीएम योगी अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में दीक्षांत परेड होगी और इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सीएम योगी
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी बुधवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. महिला रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह व गृह विभाग/पुलिस के सभी लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.


 शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे सीएम धामी
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड और सूचना आयुक्त के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. सुबह 10:30 बजे राजभवन में मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड एवं सूचना आयुक्त उत्तराखंड के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करेंगे. दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री आवास लौटने का कार्यक्रम है.


कांग्रेस के पास तीन से चार प्रदेश बचे हैं, बीजेपी वह तो कम से कम छोड़ दे- कुमार विश्वास


 रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में दीक्षांत परेड
यूपी में महिला रिक्रूट आरक्षियों की बुधवार को दीक्षांत परेड में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. डीजीपी मुकुल गोयल,लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर  शामिल होंगे. रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में होगी दीक्षांत परेड


कानपुर और प्रयागराज दौरे पर गडकरी


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बुधवार को कानपुर और प्रयागराज दौरा है.गडकरी कानपुर में 14629 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं से शहर के साथ ही दूसरे जिलों के लोग भी लाभान्वित होंगे. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद होंगे.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पीसी 
लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बुधवार को पीसी दोपहर 3 बजे से होगी. निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण पर पीसी आयोजित की जाएगी.


उत्तराखंड में राज्य कैबिनेट की बैठक
उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक-लोकलुभावन फैसलों पर मंजूरी बन सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक शाम  5:00 बजे से सचिवालय में होगी.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल की कैबिनेट की बैठक में कई लोकलुभावन फैसले हैं आ सकते हैं.


आरएसएस की समन्वय बैठक
हैदराबाद में आरएसएस की समन्वय बैठक बुधवार से होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और  संगठन महासचिव बीएल संतोष भी रहेंगे मौजूद. समन्वय बैठक  5 जनवरी से 7 जनवरी तक हैदराबाद में आयोजित हो रही है . संघ प्रमुख मोहन भागवत, सर कार्यवाह दत्तात्रये होसबोले, सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, 
कृष्ण गोपाल समेत संघ के आनुषंगिक  संगठनों के प्रमुख इस बैठक रहेंगे. जेपी नड्डा और बीएल संतोष पाँच राज्यों में होने वाले चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे. मोदी सरकार के कामकाज और पार्टी संगठन के बारे में संघ को ब्यौरा देंगे.


स्वतंत्र देव सिंह का जालौन दौरा
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बुधवार को जालौन दौरा है. उरई के टाऊन हॉल में बने हेलीपैड में 12:30 हेलीकॉप्टर उतरेगा. 12:45 पर सरदार पटेल व 
12:55 पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति का अनवारण करेंगे. 1:05 पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज में  किसान मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करेंगे.


 श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुनवाई आज
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुनवाई बुधवार को होगी. सिविल जज सीनियर डिविजन के अदालत में सुनवाई होगी. कोर्ट 6 याचिका पर सुनवाई करेगा.
महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर भीआज सुनवाई होगी. शाही ईदगाह में नमाज रोकने, कमीशन की मांग की याचिका पर सुनवाई संभव.


उत्तराखंड में बुधवार को भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज
2200 से 3000 मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. मैदानी इलाकों में हल्की बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है. आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.


जेपी नड्डा ने दिया अखिलेश और माया को चैलेंज, कहा- 'ऐसी जन विश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत कर सकते हैं'


काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले आदेश तक नहीं होंगे VIP दर्शन, जानें क्यों लिया गया फैसला?


WATCH LIVE TV