UP Weather Today: बताया जा रहा है कि उत्तर पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिप्रेशन) का असर लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में पड़ने वाला है. इससे बादल औऱ बारिश होने के आसार हैं. वहीं, कई जगह कोहरा भी बना रहेगा.
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर भयंकर करवट ली है. जनवरी की शुरुआ में हर दिन सूर्य देवता के दर्शन होते थए, लेकिन बाद में कोहरे का कहर सितम ढाने लगा. फिर बारिश ने सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. अब बीते गुरुवार से लेकर कुछ दिन तक फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है.
22-24 तक तेज बारिश की संभावना
यूपी की राजधानी में कोहरे ने विजिबिलिटी बहुत कम कर दी है. यही हाल पूर्वी और पश्चिमी यूपी का भी है. बढ़ी ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि, गुरुवार को दोपहर में अच्छी धूप निकली, शुक्रवार को भी हल्की धूप रही. लेकिन, शनिवार सुबह से काले बादलों और बारिश ने कहर दिखाया. मौसम विभाग के अनुसार, फिर तेज बारिश की संभावना है.
आंधी-तूफान का भी अलर्ट
बताया जा रहा है कि उत्तर पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिप्रेशन) का असर लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में पड़ने वाला है. इससे बादल औऱ बारिश होने के आसार हैं. वहीं, कई जगह कोहरा भी बना रहेगा. माना जा रहा है कि 22 से 24 जनवरी तक बारिश हो सकती है. वहीं, शनिवार और रविवार को पूर्वी यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में भी ठिठुरन
बता दें, पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर नोएडा में भी दिखेगा. शनिवार से यहां भी गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है. बारिश से पूरे इलाके में ठंड और ठिठुरन के आसार हैं.
केदारनाथ में जारी रहेगी बर्फबारी
उत्तराखंड में भी बर्फबारी जारी है. केदारनाथ और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के हालात बने रहेंगे. बताया जा रहा है कि लगातार बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. वहीं, मैक्सिमम टेंपरेचर 0 डिग्री सेल्सियस है. केदारनाथ में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी गलन बढ़ गई. सोमवार तक केदारनाथ में बर्फबारी की संभावना है.
WATCH LIVE TV