UP Uttarakhand News Today: UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार है और तारीख 5 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है. यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शनिवार को आखिरी दिन है. सातवें चरण में 09 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए 07 मार्च को होगा मतदान.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी-उत्तराखंड हलचल: योगी-अखिलेश-प्रियंका-माया समेत इन दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां, फटाफट डालें दिन की इन खबरों पर नजर


यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शनिवार को आखिरी दिन है. सातवें चरण में 09 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए 07 मार्च को होगा मतदान.
03 विधान सभा सीटों, 383-चकिया (अ0जा0), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) के लिए शाम 04ः00 बजे तक मदतान होगा. शेष 51 विधान सभा सीटों में शाम 06.00 बजे तक मतदान होगा.


सातवें चरण में इन 09 जिलों में वोटिंग होगी
आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा.


पीएम मोदी करेंगे जनसभा
पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. काशी में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह गेस्ट हाउस में मीटिंग करेंगे. प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. 12 बजे पीएम मोदी की वाराणसी के खुजुरी में जनसभा है.जनसभा के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे.


योगी-शाह करेंगे जनसभाएं
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन सीएम योगी तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी सोनभद्र, भदोही और आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जौनपुर में रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर में प्रचार करेंगे.
10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
10:30 बजे इंटर कॉलेज रानीपुर आजमगढ़ में करेंगे जनसभा
11:20 बजे इंटर कॉलेज करमैनी आजमगढ़ में करेंगे जनसभा
12 बजे भगतपुर वाघेला ग्राउंड आजमगढ़ में करेंगे जनसभा
12:40 बजे जमालपुर मदेशिया तहबरपुर आजमगढ़ में जनसभा
1:15 बजे बैठोली मैदान सिंधारी आजमगढ़ में जनसभा
2:20 बजे पीजी कॉलेज बरदाहा आजमगढ़ में जनसभा
3:15 बजे राजकीय इंटर कॉलेज माहुरिया मिर्जापुर में करेंगे जनसभा
4:10 बजे इंटर कॉलेज मीरगंज मल्हनी जौनपुर में करेंगे प्रचार
5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे अखिलेश यादव
6 बजे लखनऊ पहुंचेंगे अखिलेश यादव


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का शनिवार को गाजीपुर और जौनपुर दौरा 
12:30- रामलीला मैदान, शादियाबाद, जखनियां ,गाजीपुर में जनसभा
14:00 -भंडारी स्टेशन से, जंगीपुर गांधी प्रतिमा तक डोर टू डोर अभियान, जौनपुर


बीजेपी अध्यक्ष, जेपी नड्डा का शनिवार को भदोही दौरा
भदोही- जनसभा,11 बजे,ज्ञानपुर भदोही


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मीरजापुर में सियासी हुंकार भरेंगे.जनसभा करेंगे.


खनऊ में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुपरजाएंट्स के प्रमोटर संजीव गोयनका ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा


इस बार यूपी में खेली जाएगी दो बार होली, त्योहार मनाने से रोकने वालों को मिलेगा 10 मार्च को जवाब -हरदोई में बोले पीएम मोदी


WATCH LIVE TV