जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान यूपी में खेल संबंधित संभावनाओं पर बात हुई. सीएम योगी ने बीते पांच सालों में खिलाड़ियों और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के प्रमोटर आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और सांसद व पूर्व क्रिकेटर सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की.
आज लखनऊ में पूर्व क्रिकेटर व मा. सांसद श्री @GautamGambhir जी तथा @LucknowIPL के प्रमोटर श्री संजीव गोयनका जी से शिष्टाचार भेंट हुई। pic.twitter.com/pjRZPq71Jt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2022
खेल संभावनाओं पर हुई बात
जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान यूपी में खेल संबंधित संभावनाओं पर बात हुई. सीएम योगी ने बीते पांच सालों में खिलाड़ियों और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की. सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि खेल मैदान को विकसित करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है. खेल और खिलाड़ी के विकास के लिए जो भी काम किए जाएंगे उसमें सरकार की हमेशा भागीदारी रहेगी.
गौतम गंभीर टीम मेंटोर
आईपीएल की सबसे नई टीमों में से एक लखनऊ सुपरजाएंट्स ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में खिलाड़ियों को लेकर अपनी टीम बना ली है.आरपी-संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली इस फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर बनाया गया है.
WATCH LIVE TV