UP Chunav Result 2022 Date & Time: यूपी के 75 जिलों में ज़ी मीडिया के संवाददाताओं की नजर हर बूथ पर रहेगी. हर रिपोर्टर पल-पल की अपडेट हमारे साथ शेयर करेंगे, जो आप तक तुरंत पहुंचेगी...
Trending Photos
UP Chunav Result 2022 Date & Time: यूपी चुनाव का महोत्सव अब अपने अंतिम चरण में है. सभी चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. अब बस इंतजार है चुनाव के नतीजों का. 10 मार्च, गुरुवार की शाम तक यह फैसला हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता की कमान किस दल के हाथ में आएगी. इसको लेकर ज़ी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड लगातार आपके लिए महा एग्जिट पोल पेश कर रहा है. साथ ही, गुरुवार सुबह से मतगणना का लाइव अपडेट हम आपके सामने रखते रहेंगे.
हर बूथ पर रहेगी Zee की नजर
यूपी के 75 जिलों में ज़ी मीडिया के संवाददाताओं की नजर हर बूथ पर रहेगी. हर रिपोर्टर पल-पल की अपडेट हमारे साथ शेयर करेंगे, जो आप तक तुरंत पहुंचेगी. इसके लिए आपको विजिट करनी है Zee UP-UK की वेबसाइट. वेबसाइट लिंक है- https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand
ज़ी मीडिया के ओपिनियन पोल से जुड़े लाखों लोग
याद हो, मतदान शुरू होने से पहले ही Zee Media ने महा ओपिनियन पोल भी आपके सामने रखा था, जो कि मीडिया का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल साबित हुआ. ज़ी मीडिया के इस ओपिनियन पोल में लाखों लोग शामिल हुए थे. इसके साथ ही, हमने आपके सामने विश्लेषणात्मक खबरों के साथ-साथ जिलेवार हर चरण की हॉट सीटों के समीकरण के बारे में भी बताया था.
WATCH LIVE TV