PM Kisan : किसानों को बड़ा तोहफा, PM किसान सम्मान के नए लाभार्थियों को पिछली किस्तें भी मिलेंगी- सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1708957

PM Kisan : किसानों को बड़ा तोहफा, PM किसान सम्मान के नए लाभार्थियों को पिछली किस्तें भी मिलेंगी- सीएम योगी

PM Kisan Samman Nidhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यूपी में 10 जून तक पीएम किसान के नए पात्र लोगों को शामिल करने के लिए जो अभियान चलेगा, उन्हें पुरानी किस्त भी दी जाएंगी. 

UP CM Yogi Adityanath (File photo)

PM Kisan Samman Nidhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि  जिन किसानों को अब तक PM किसान सम्मान योजना का लाभ किसी वजह से नही मिला होगा उनके पात्र पाए जाने पर पिछली किस्तें भी मिलेंगी.सीएम योगी ने कहा, पिछले नौ वर्षो मे भारत को बदलते देखा है,किसान श्रमिक देश के एजेडे मे शामिल हुआ, किसान, श्रमिक जाति मजहब के नही होते.

यूपी की 12 लोकसभा सीटों पर मंत्रियों को उतार सकती है बीजेपी, मिशन 2024 का गेमप्लान

किसान श्रमिकों के नाम के नारे लगते थे,लेकिन उन्हे कभी शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल सका..धरती माता की भी गुणवत्ता पहली बार पता लगाया गया,अन्नदाता किसान के फसलों का मूल्यांकन हुआ. 2017 से 2022 तक हमने उत्तरप्रदेश मे पीएम कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 22 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई योजना से युक्त किया.

योगी सरकार ने एक और शहर का नाम बदला, प्रतापगढ़ के 'मनगढ़' को मिला नया नाम

आज एम इस पी दलहन, तिलहन फसलों ने भी दिये जा रहे है. हमारा अन्नदाता किसान हमेशा परेशान रहता था,समय पर बीज़,खाद नही मिल पाता था,हमारे लिए ये चुनौती थी, 2018 दिसंबर मे प्रधानमंत्री ने गोरखपुर मे किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी.

योगी सरकार ने एक और शहर का नाम बदला, प्रतापगढ़ के 'मनगढ़' को मिला नया नाम

उत्तरप्रदेश के 2 करोड़ 63 लाख किसान इस योजना से आज लाभान्वित हो रहे है.आज गाँवों मे भूमि विवाद समाप्त हो रहे है,पीएम स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण किया जा रहा है. अब तक हमने 56 लाख परिवारों को सुविधा दी है..आगे इस वर्ष के अंत तक डेढ़ करोड़ परिवारों को इसका लाभ दे दिया जाएगा.

योगी ने कहा, हम तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे है..बीसी सखी,ग्राम सचिवालय इसके उदाहरण है. कृषि विभाग मे आज व्यापक बदलाव हो रहे है..इसका लाभ अन्नदाता किसान को मिल रहा है आज का वृहद अभियान 10 जून तक चलेगा..जो शिकायते आयी है या जो मिलेंगी उनका निस्तारण भी तत्काल होगा.

Trending news