Lucknow: योगी सरकार ने किसानों का फायदा पहुंचाने के लिए कई और घोषणाएं की हैं. इनमें लगान वसूली और ट्यूबवेल के बिजली बिल की वसूली को स्थगित रखना शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी ने दलहन तिलहन और सब्जी के बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
अजीत सिंह/लखनऊ: सूखे से प्रभावित किसानों की राहत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश में सूखे के स्थिति के सर्वेक्षण के लिए सीएम योगी ने आदेश दिए हैं. 75 जिलों में 75 टीमें इसके लिए काम करेंगी. सभी डीएम को एक हफ्ते में रिपोर्ट देनी होगी . किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर जिला अधिकारी जवाबदेह होंगे.
सरकार ने किसानों का फायदा पहुंचाने के लिए कई और घोषणाएं की हैं. इनमें लगान वसूली और ट्यूबवेल के बिजली बिल की वसूली को स्थगित रखना शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी ने दलहन तिलहन और सब्जी के बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
यूपी के 62 जिलों में औसत से कम बारिश
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. प्रभावित जिलों में लगान स्थगित रहेंगे. ट्यूबवेल की बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी. इसके साथ ही ट्यूबवेल कनेक्शन काटे नहीं जाएंगे.