मनोज चतुर्वेदी/बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सूबे में सियासत शुरू हो गई है. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar ) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल राजभर ने कहा कि नमाजवादियों से न घबराए न बीजेपी घबराती है. नमाजवादियों ने देश के महापुरुषों की आत्मा को ठेस पहुंचाया है. देश का विभाजन करने वालों का जिस प्रकार महिमा मंडन किया जा रहा है. जनता माकूल जबाब देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमप्रकाश राजभर को बताया मुख्तार का शूटर 
अनिल राजभर ने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी का राजनैतिक शूटर बन रहे हैं. ऐसे राजनैतिक शूटरों को 2022 के चुनाव में शूट कर घर पर बैठा दिया जाएगा. अबू आजमी के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि नमाजवादी हिन्दू विरोधी है. अखिलेश और सपा की भावना को अबू आजमी प्रमाणित कर रहे हैं. भाजपा 51 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. एक बार फिर एक तरफा बहुमत से हम सरकार बनाएंगे.


कानपुर में गरजे CM योगी, कहा- चचाजान-अब्बाजान के अनुयायी सुन लें, माहौल खराब किया तो फिर...


बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पिछले महीने में हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जिन्ना का जिक्र किया था. जिसके बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार अखिलेश पर हमलावर हो गई थी. वहीं, ओमप्रकाश राजभर माफिया मुख्तार अंसारी से हालही में मिलने बांदा जेल पहुंचे थे. सदस्य को टिकट देने के लिए तैयार है. वे जहां से चुनाव लड़ना चाहें, उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ाएंगे.


WATCH LIVE TV