UP Chunav 2022: स्वतंत्र देव सिंह का हमला, कहा-कांग्रेस-सपा की वजह से भगवान राम को वर्षों तक टेंट में रहना पड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1093927

UP Chunav 2022: स्वतंत्र देव सिंह का हमला, कहा-कांग्रेस-सपा की वजह से भगवान राम को वर्षों तक टेंट में रहना पड़ा

यूपी विधानसभा चुनाव का आज यानी 10 फरवरी से आगाज हो चुका है. नेता एक दूसरे पर सियासी हमले तेज कर रहे हैं.

UP Chunav 2022: स्वतंत्र देव सिंह का हमला, कहा-कांग्रेस-सपा की वजह से भगवान राम को वर्षों तक टेंट में रहना पड़ा

सुनील सिंह/संभल: यूपी विधानसभा चुनाव का आज यानी 10 फरवरी से आगाज हो चुका है. नेता एक दूसरे पर सियासी हमले तेज कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की वजह से ही अयोध्या में भगवान श्रीराम को वर्षों तक टेंट में रहना पड़ा. स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तो हलफनामा देकर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के अस्तित्व से ही इंकार कर दिया था. अब बीजेपी सरकार के प्रयासों से भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता मंदिर के निर्माण को लेकर बी जे पी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को संभल विधान सभा में बीजेपी के उम्मीदवार राजेश सिंघल के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी जनसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा बीजेपी को सांप्रदायिक कहे जाने पर कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. सपा सरकार के कार्यकाल को अपराधियों और माफियाओं की सरकार बताया. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में अपराधी दिनदहाड़े अपराध करते थे, लेकिन अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती थी, लेकिन योगी सरकार में अपराधी किसान के खेत से फावड़ा चोरी करने में भी डरते हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार राजेश सिंघल को भारी मतों से जिताने की अपील भी की. 

WATCH LIVE TV

Trending news