परिवार कल्याण मंत्रालय और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज की सर्वे रिपोर्ट के आकड़ों के अनुसार हर 100 में से 23 लड़के-लड़कियां किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. जिसमें 22% लड़के और 24% लड़कियां तंबाकू उत्पादों का उपयोग करते हैं.
Trending Photos
लखनऊ: गुटका-तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान से हर कोई वाकिफ है. बावजूद इसके आपने अपने आस-पास कई लोगों को इनका सेवन करते देखा होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज ने इनके सेवन को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें निकल के सामने आई हैं. नशे के मामले में यूपी की लड़कियां-लड़कों से भी आगे हैं.
क्या कहती है रिपोर्ट
परिवार कल्याण मंत्रालय और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज की सर्वे रिपोर्ट के आकड़ों के अनुसार हर 100 में से 23 लड़के-लड़कियां किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. जिसमें 22% लड़के और 24% लड़कियां तंबाकू उत्पादों का उपयोग करते हैं. सिगरेट पीने के मामले में ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे-4 की रिपोर्ट में 1.9% लड़के और 2.7% लड़कियां सिगरेट पीती हैं. बीड़ी पीने के मामले में लड़कियों की दर लड़कों से दो गुना है. 1.3% लड़के और 2.6% लड़कियों को बीड़ी पीने की लत है.
सर्वे में शामिल
पूरे देश में GYTS–4 में लगभग 97 हजार स्कूली बच्चों को इस सर्वे में शामिल किया गया था. इस सर्वे में यूपी के सरकारी और निजी स्कूलों के 3501 बच्चे शामिल थे.
इन जगहों पर बच्चे करते हैं गुटका-तंबाकू का सेवन
घर पर - 37.4%
दोस्तों के घर-19.8%
स्कूलों में-13.5%
सार्वजनिक स्थलों पर-10.8%
सामाजिक कार्यक्रमों में - 8.9%
कहीं भी- 9.7%
स्कूली बच्चे 7 साल से शुरू कर देते हैं सिगरेट पीना
7 साल से भी कम उम्र की लड़कियां तंबाकू खाने लगती हैं.
8 साल के लड़के बीड़ी और सिगरेट पीने लगते हैं.
Watch live TV