UPPCL Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल
यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के कुल 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
लखनऊः यूपी में बिजली विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो यह आपके बेहद काम की खबर हो सकती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने जूनियर इंजीनियर के कुल 25 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार इन भर्तियों पर आवेदन करने के लिए इस लिंक upenergy.in/uppcl/en पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.
किस कैटेगरी के लिए कितने पद खाली
यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के कुल 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें से अनारक्षित के 10, ईडब्ल्यूएस के 2, ओबीसी के 7 और एससी के 6 पद शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 44,900 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 19 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
योग्यता
1.आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
2.आवेदकों का चयन सीबीटी में अभ्यर्थियों की परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
1.अनारक्षित वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 1,180 रुपये तय की गई है.
2.एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 826 रुपये आवेदन शुल्क है.
2.पीएच उम्मीदवारों को 12 रुपये का भुगतान करना होगा.
WATCH LIVE TV