उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर 17 (यूथ) और अंडर 21 (यूनिवर्सिटी गेम्स) के पदक विजेताओं को पुरस्कृत करने का ऐलान किया गया है.
Trending Photos
Khelo India Youth Games: हरियाणा के पंचकुला में 4 से 13 जून तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह पहला मौका होगा जब इन खेलों के पदक विजेताओं को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.
झांसी में खुदाई के दौरान जमीन से निकले ब्रिटिश कालीन सिक्के, खजाना लेकर भागे कई लोग
खेलो इंडिया यूथ गेम्स
खेलो इंडिया यूथ गेम की शुरुआत वर्ष 2018 में खेल मंत्री कर्नल राजयवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा की गई थी. इस योजना का उद्देश्य देशभर में युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देना है. इसके पहले संस्करण का आयोजन 31 जनवरी 2018 में नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था. इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन हरियाणा के पंचकुला में किया गया था.
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मानसून की दस्तक से बारिश का सिलसिला शुरू, येलो अलर्ट जारी
अंडर 17 और अंडर 21 के विजेताओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इस योजना के अंतर्गत जिन छात्रों की आयु 17 वर्ष से कम वह उम्मीदवार अंडर 17 वर्ग और जिनकी आयु 21 वर्ष से कम है वह अंडर 21 श्रेणी में खेल सकते है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अंडर 17 (यूथ) और अंडर 21 (यूनिवर्सिटी गेम्स) के पदक विजेताओं को पुरस्कृत करने का ऐलान किया गया है, जिसमें दस हजार से लेकर अधिकतम एक लाख रुपये तक की नगद धनराशि देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
Watch live TV