Lucknow : IAS Transfers in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने लगातार दूसरे दिन आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले देखने को मिले हैं. नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर हुए इस बदलाव में की विभागों के सचिव भी बदले गए हैं. मथुरा के सीडीओ (CDO) नितिन गौर को ग़ाज़ियाबाद उपायुक्त बनाया गया है. संजीव सिंह विशेष सचिव वित्त बनाए गए हैं. IAS सान्या छाबड़ा ज़्वाइंट मजिस्ट्रेट झाँसी से CDO अमेठी बनाई गई हैं. IAS संजीव सिंह प्रतीक्षारत को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है. शनिवार को सरकार ने 10 आईएएस का तबादला किया था. इसमें हरदोई, बाराबंकी समेत कई जिलों के डीएम ट्रांसफर भी हुए थे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवरिया में बड़ा हादसा, मकान गिरने से पति-पत्नी और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत


रविवार रात किए स्थानांतरण के तहत, गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ और बुलंदशहर विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. गाजियाबाद, अलीगढ़ नगर निगम में नए नगर आयुक्त भेजे गए हैं. 6 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की भी घोषणा हुई है. नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे.


UP IAS Transfer: योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, डीएम सहित 14 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर


मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौर गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त बनाए गए हैं. रामपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा सीडीओ मथुरा और सीडीओ वाराणसी अभिषेक गोयल को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को वाराणसी का सीडीओ और सुलतानपुर रहे अतुल वत्स को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.


मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल सीडीओ फतेहपुर बनाए गए हैं. सीडीओ चित्रकूट अमित आसरी को अलीगढ़ नगर निगम का म्यूनिसिपल कमिश्नर बनाया गया है. जालौन के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक अब सीडीओ चित्रकूट होंगे. 


हालांकि इन तबादलों को लेकर सरकार की ओर से कोई वजह नहीं बताई गई है. मगर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे.