UP IAS Transfer: योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, डीएम सहित 14 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

UP IAS Transfer: सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार शनिवार देर शाम हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर जिलों को नए डीएम मिले हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 18, 2022, 10:45 AM IST
  • योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • डीएम सहित 14 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
UP IAS Transfer: योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, डीएम सहित 14 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

नई दिल्ली: UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से प्रदेश में बड़ी संख्या में आला अधिकारियों का तबादला किया है और कुछ अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल देखने को मिला है. UP की योगी सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) 14 IAS रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. 

इन जिलों को मिले नए DM

सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार शनिवार देर शाम हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर जिलों को नए डीएम मिले हैं. 

बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी संभाग का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है. जबकि गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का नया डीएम बनाया गया है. अविनाश सिंह, हरदोई डीएम, बाराबंकी के नए डीएम, जबकि संत कबीर नगर डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया डीएम बनाया गया है.

इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर

भदोही के डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का नया डीएम बनाया गया है, जबकि मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल को आगरा का नया डीएम बनाया गया है. वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया डीएम बनाया गया है. पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम और मिजार्पुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है. 

आगरा के डीएम को मिला नया प्रभार 

अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी को भदोही का डीएम बनाया गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर डीएम का प्रभार मिला है.आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया है. इसके अलावा राहत आयुक्त और राजस्व विभाग के सचिव रणवीर प्रसाद को भी आवास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है और आवास आयुक्त अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण विभाग लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी : धर्मातरण के मामले में पहली बार सजा, मुस्लिम युवक को इतने साल की हुई जेल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़