UP MLC Result 2022: MLC चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 9 और सपा के चार प्रत्याशी पहुंचे विधान परिषद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1218568

UP MLC Result 2022: MLC चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 9 और सपा के चार प्रत्याशी पहुंचे विधान परिषद

यूपी विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. बीजेपी ने नौ प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, दानिश आजाद अंसारी, जेपीएस राठौर दयालु मिश्र समेत 9 लोग शामिल थे. वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से मुकुल यादव समेत चार लोगों को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र विधानसभा के टंडन हॉल में दिया गया.

UP MLC Result 2022: MLC चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 9 और सपा के चार प्रत्याशी पहुंचे विधान परिषद

अजीत सिंह/लखनऊ: यूपी विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. बीजेपी ने नौ प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, दानिश आजाद अंसारी, जेपीएस राठौर दयालु मिश्र समेत 9 लोग शामिल थे. वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से मुकुल यादव समेत चार लोगों को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र विधानसभा के टंडन हॉल में दिया गया.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सभी प्रत्याशी मौजूद थे. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य के प्रमाण पत्र लेने के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. आंकड़ों की संख्या के मुताबिक बीजेपी नौ लोगों को निर्वाचित करा सकती थी और समाजवादी पार्टी चार. हालांकि, दोनों की तरफ से अधिक उम्मीदवार नहीं उतारे गए जिसके चलते चुनाव नहीं हुआ. सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और सभी को प्रमाण पत्र भी दे दिया गया. 

यूपी के सभी 13 विधान परिषद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर सिर्फ 13 नामांकन हुए थे. बीजेपी के 9 और सपा के 4 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. यूपी के सभी 13 प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट मिला. बीजेपी से केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, मंत्री जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे, लखनऊ बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा बीजेपी एमएलसी बने. 

वहीं, समाजवादी पार्टी के 4 एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिसमें सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, अखिलेश के लिए करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन यादव के बेटे मुकुल, आजम खान के करीबी शाहनवाज खान शब्बू, जास्मीर अंसारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. 

 WATCH LIVE TV

nbsp;

Trending news