UP के इस जिले में दो प्रधान और 152 वार्ड मेंबरों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, कल होगी मतगणना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1051629

UP के इस जिले में दो प्रधान और 152 वार्ड मेंबरों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, कल होगी मतगणना

इस मतदान में 2 प्रधान के साथ-साथ 152 ग्राम पंचायत सदस्यों की भी रिक्त सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटों की गणना होने के बाद कल शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

UP के इस जिले में दो प्रधान और 152 वार्ड मेंबरों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, कल होगी मतगणना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के अंतर्गत दो पंचायतों में सोमवार यानी आज प्रधान पद (Gram Pradhan) के उम्मीदवार के लिए मतदान शुरू हो गया है. यूपी के उन्नाव (Unnao) में दो ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए वोटिंग की जा रही है. इस दौरान जिले में पंचायतों के खाली चल रहे वार्ड सदस्यों को लेकर वोट डाले जा रहे हैं. यह मतदान संबंधित ब्लॉक में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. वोटिंग को देखते हुए जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. 

PM Kisan Yojana 10th Installment: कुछ ही दिनों में किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त! जानिए पूरी डिटेल

चुनाव में खड़े हुए ये लोग
बता दें, उन्नाव की बिछिया (Bichhiya) और हफीजाबाद ( Hafeezabad) में प्रधानों की मृत्यु होने के बाद दो पद खाली हो गए थे. इन्हीं पदों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी रविवार को ही हो गई थी. हफीजाबाद में दिवंदत प्रधान मंशाराम की पत्नी मालती, उनका बेटा आशीष, बैजनाथ, संतोष और संदीप चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, बिछिया में दिवंगत प्रधान रानी की सास भगवानदेई, रश्मि यादव, सुधा और सुमन लोधी चुनाव में खड़ी हैं. 

लखनऊ HC का आदेश: DM को सौंपा क्रिश्चियन कॉलेज सोसाइटी का मैनेजमेंट, कहा-ठीक से नहीं हो रहा काम

21 को होगी वोटों की गिनती
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिछिया में ग्राम प्रधान उपचुनाव के लिए ब्लॉक से तीन पोलिग पार्टियां रवाना की गई हैं. सदर तहसीलदार अतुल कुमार ने बूथ पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया. वहीं, रविवार को ग्राम पंचायत हफीजाबाद के लिए ब्लॉक से तीन पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया था. सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत/निकाय) डा. संजय द्विवेदी ने बताया कि आज शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस वोट की मतगणना 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. जिसके बाद देर शाम तक परिणाम घोषित हो जाएगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात है. साथ ही चुनाव से जुड़े अधिकारी भी पल-पल का जायजा ले रहे हैं. बता दें, इस मतदान में 2 प्रधान के साथ-साथ 2 ग्राम पंचायत सदस्यों की भी रिक्त सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटों की गणना होने के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों और वार्ड सदस्यों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news