भ्रष्टाचार की शिकायत पर Dail 112 पर बड़ा एक्शन, 500 सिपाहियों का हुआ ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1199656

भ्रष्टाचार की शिकायत पर Dail 112 पर बड़ा एक्शन, 500 सिपाहियों का हुआ ट्रांसफर

पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है. एसएसपी मेरठ ने बड़ा एक्शन लेते हुए डायल 112 पर तैनात 500 सिपाहियों का ट्रांसफर कर दिया है. ये सभी सिपाही लंबे समय से एक ही एरिया में जमे हुए थे.

भ्रष्टाचार की शिकायत पर  Dail 112 पर बड़ा एक्शन, 500 सिपाहियों का हुआ ट्रांसफर

मेरठ: पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है. एसएसपी मेरठ ने बड़ा एक्शन लेते हुए डायल 112 पर तैनात 500 सिपाहियों का ट्रांसफर कर दिया है. ये सभी सिपाही लंबे समय से एक ही एरिया में जमे हुए थे. मेरठ पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर पर मिल रही शिकायतों के आधार पर यह एक्शन किया है.

पपीते के बीज खाने ये 5 जादुई फायदे जानकर कभी नहीं फेकेंगे कूड़े में, वजन घटाने में भी है मददगार

कई मामलों में हो रही गोपनीय जांच 
दरअसल, अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए एसएसपी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया था. जिस पर पिछले कुछ समय से डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. आरोप था कि डायल 112 कर्मी अवैध गतिविधियों को अंजाम दिलवाते हैं. पुलिसकर्मियों का यह फेरबदल लंबे समय से एक ही इलाके में बने कोकस को तोड़ने के लिए किया गया है. इसी के साथ ही पुलिस कई मामलों में गोपनीय जांच भी करा रही है. 

इन गलत आदतों को आज ही छोड़ दें, वरना कम उम्र में ही हो जाएंगे बहरेपन के शिकार, जानें बचाव के तरीके

जांच में हुआ ये खुलासा 
दरअसल, जब इस मामले में एसएसपी ने जांच कराई तो पोल खुली. जांच में खुलासा हुआ कि कई पुलिसकर्मी 5 से 6 साल से एक ही रूट पर जमे हुए हैं. साथ ही अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं. फिर क्या था, एसएसपी ने एक साथ 500 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया. जिसमें डायल 112 में तैनात दरोगा, सिपाही, हेड कांस्टेबल समेत होमगार्ड को भी शामिल हैं. जल्द ही इस मामले में दोबारा और बड़ा एक्शन हो सकता है.

WATCH LIVE TV
 

 

Trending news