UP Police Recruitment 2021: शारीरिक दक्षता एग्जाम की डेट जारी, यहां देखें डिटेल
UPPRB ने परीक्षा की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है. स्टूडेंट्स एग्जाम से जुड़ी सभी सूचना uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) ने एसआई सशस्त्र बल-प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए तारीख (UP Police SI PET Exam Dates) का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा हेड कांस्टेबल पीएसी से एसआई सशस्त्र बल और प्लाटून कमांडर पीएससी के पदों पर प्रोन्नति के लिए पीईटी आयोजित कर रही है. पीईटी दोनों पदों पर भर्ती के लिए 27 से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड के तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.
UPTET 2021: जल्द जारी किए जाएंगे यूपीटेट के नए एडमिट कार्ड, जानिए कब होगी परीक्षा!
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
UPPRB ने परीक्षा की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है. स्टूडेंट्स एग्जाम से जुड़ी सभी सूचना uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें, पीईटी में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स प्रवेश पत्रों को अपने संबंधित विभाग या कार्यालाध्यक्षों से ले सकते हैं. इसके साथ ही एडमिट कार्ड वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और समय से सेंटर पर पहुंचने की जिम्मेदारी पूरी तरह से अभ्यर्थियों की होगी.
यात्री कृपया ध्यान दें: अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर आराम से कर सकते हैं सफर, जानें नाम और तारीख
वैक्सीन है जरूरी
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है शारीरिक दक्षता परीक्षा में किसी कैंडिडेट को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को कोविड के दोनों टीके लगवाना अनिवार्य है. अगर किसी ने भी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है तो उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट देनी पड़ेगी.
नोट: अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लिंक पर क्लिक करके यूपी पुलिस भर्ती 2021 से जूड़ी अधिसूचना पढ़ सकते हैं uppbpb.gov.in
WATCH LIVE TV