लखनऊः यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही अपनी कांस्टेबल के 26,210 व फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. परीक्षा एजेंसियों की ओर से टेंडर डालने की डेडलाइन खत्म हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी का चयन होने के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. बोर्ड भर्ती परीक्षा पूरी सख्ती व पारदर्शिता के साथ कराने की तैयारी कर रहा है. आज हम आपको इस भर्ती परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं. 


अभ्यर्थी अभी से शुरू कर सकते हैं तैयारी
यूपी पुलिस में सिपाही के पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. अभ्यर्थी अभी से इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पुराने प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.  बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in है. 


नोएडा में जल्द बनेगा स्वर कोकिला की याद में "लता मंगेशकर द्वार", पहली बार किसी सेलिब्रिटी के नाम पर बन रहा FOB


ऐसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर 


  • सबसे पहले यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विजिट करें. 

  • लिखित परीक्षा वाले सेक्शन में 'गत वर्षों के प्रश्नपत्र' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां 'आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2013 की लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र' ऑप्शन दिखाई देगा. 

  • इस ऑप्शन को चुनते ही पुराने प्रश्नपत्रों की पीडीएफ ओपन हो जाएगी. 

  • अभ्यर्थी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.


मार्च में होने वाले हैं ये बडे़ बदलाव, आम और खास सब पर पड़ेगा असर, यहां जानें 


स्थिति सामान्य होने पर होगी परीक्षा
इस परीक्षा में तकरीबन 20 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है. यूपीपीबीपीबी के अनुसार, जब स्थिति सामान्य होगी, तब परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, कुछ कंपनियों की ओर से भर्ती प्रक्रिया की कई शर्तों में बदलाव के अनुरोध किए गए, लेकिन यूपीपीबीपीबी ने अस्वीकृत कर दिया. जो कंपनी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी, वह ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सिलेक्शन लिस्ट समेत परीक्षा से संबंधित अन्य काम देखेगी. 


आपके आधार पर कितने सिम कार्ड हैं एक्टिवेट, ऐसे करें ऑनलाइन पता


यहां जानें परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें 


  • पिछले साल के नोटिफिकेशन के अनुसार माना जा सकता है कि इन पदों कि लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी जाएगी. 

  • आयु सीमा 18 साल से 22 साल निर्धारित की जा सकती है. 

  • एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी.

  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा.

  • परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. 

  • लिखित परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी किया जाएगा.

  • यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड एग्जाम एजेंसी से 5 हजार प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक तैयार करवाएगा. इस प्रश्न बैंक में से फाइनल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा. 


WATCH LIVE TV