अलीगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा (Uttar Pradesh Police Inspector Recruitment Exam) में ऑनलाइन सिस्टम हैकिंग सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को एसटीएफ मेरठ-अलीगढ़ मंडल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल सॉल्वर गैंग का सरगना फरार है. मौके से पुलिस ने कंप्यूटर सिस्टम, दो सीपीयू, एक वाईफाई राउटर, एक इंटरनेट, केवल समेत सात हार्ड डिस्क व समेत अन्य उपकरण बरामद किए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, यूपी पुलिस की इन दिनों दरोगा और समकक्ष भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा चल रही है जिसके कई परीक्षा केंद्र अलीगढ़ जनपद में भी बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के मेरठ यूनिट को सूचना मिली के अलीगढ़ के एक परीक्षा केंद्र सॉल्वर गैंग सक्रिय है, इस पर एसपी एसटीएफ ने मेरठ यूनिट टीम को अलीगढ़ भेजा. 


UP SI Exam 2021: आज से सब इंस्पेक्टर के तीसरे चरण की परीक्षा, Exam टाइम पर ये गलती पड़ सकती है भारी


ऐसे चल रहा था खेल
शुक्रवार को मेरठ एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने खैर बाईपास स्थित महर्षि गौतम इंटर कॉलेज के पीछे गायत्री बिहार में राजवीर नाम के एक व्यक्ति के मकान पर छापा मारा, जहां कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट राउटर लगा हुआ था, जिसका एक तार स्कूल की कंप्यूटर लैब तक जा रहा था ओर इससे स्कूल की कंप्यूटर लैब को हैक करने का प्रयास किया जा रहा था. टीम ने मौके से सुरक्षा विहार इलाके के दीपक उर्फ जीतू मकान स्वामी राजवीर सिंह व NSEIT द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र इंचार्ज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर मुरादनगर कोटा के रहने वाले हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है.


विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ करने में सात नाम सामने आए हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि इस गैंग का सरगना खैर थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर का रहने वाला योगेंद्र है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, बाकी गैंग के सदस्यों की पूछताछ जारी है.


UP Board 2022: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका, जानें पूरी डिटेल


'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': अगर पूरे दिन रहेंगे बिजी तो फटाफट नजर डालें यहां होने वाली बड़ी हलचल पर


WATCH LIVE TV