UP SI Exam 2021: आज से सब इंस्पेक्टर के तीसरे चरण की परीक्षा, Exam टाइम पर ये गलती पड़ सकती है भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1035930

UP SI Exam 2021: आज से सब इंस्पेक्टर के तीसरे चरण की परीक्षा, Exam टाइम पर ये गलती पड़ सकती है भारी

UP SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 12 नवंबर से शुरू हुई यह परीक्षा 2 दिसंबर को समाप्त होगी.

UP SI Exam 2021: आज से सब इंस्पेक्टर के तीसरे चरण की परीक्षा, Exam टाइम पर ये गलती पड़ सकती है भारी

UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (UP SI Exam 2021) आधे से ज्यादा पूरी हो चुकी है. 12 नवंबर से आयोजित हुई ये परीक्षा 2 दिसंबर को खत्म होगी. उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 3 चरणों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. 

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए तीसरे चरण के एग्जाम आज यानी 27 नवंबर से शुरू हो गए और 2 दिसंबर 2021 तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर- II के कुल 9,534 खाली पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है. अब इसका तीसरा चरण आज से शुरू है.

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का नोटिस UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbp.gov.in पर दिया गया है. जो कैंडीडेट तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) में उपस्थित होने वाले हैं, अभ्यर्थी यहां दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

UP Board 2022: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका, जानें पूरी डिटेल

UP Police Si Vacancy 2021 Details
सब इंस्पेक्टर-  9027
प्लाटून कमांडर- 484
फायर ऑफिसर-II-  23
कुल पद-  9534

पहले और दूसरे चरण की परीक्षा पूरी
यूपी-SI भर्ती के लिए पहले फेज की परीक्षा 12  नवंबर से 17 नवंबर 2021 के बीच  कराई गई. जबकि सेकेंड फेज के एग्जाम 20 नवंबर से 25 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की गई. तीसरे फेज के एग्जाम 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 के बीच में होगी. 

इस दिन मिलेगा Admit Card
इसके अलावा, अगर किसी की शिफ्ट या कोई तारीख कैंसिल हो जाती है तो उसका आयोजन 3 दिसंबर को किया जाएगा. छात्रों को प्रोविजन एडमिट कार्ड एग्जाम से दस दिन पहले और औरिजनल Adimit Card तीन दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा.

यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने up police SI Exam Date और शहर का नोटिस जारी हो चुका है. इसके अलावा, कैंडीडेट एडमिट कार्ड पर एग्जाम का दिन, टाइम और सेंटर की जानकारी चेक कर सकते हैं. रिटिन एग्जाम के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

एग्जाम के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम टाइम के दौरान यूपी पुलिस एसआई  एडमिट कार्ड के  साथ अपने साथ आधार कार्ड भी रखें. एग्जाम सेंटर पर बायोमैट्रिक एंटी होगी. कोविड के  चलते, फेस मास्क, हैंड सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ समेत कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने पर पाबंदी है.

आधिकारिक वेबसाइट

 uppbp.gov.in 

'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': अगर पूरे दिन रहेंगे बिजी तो फटाफट नजर डालें यहां होने वाली बड़ी हलचल पर

WATCH LIVE TV

Trending news