कटिया लगाने वालों को लपेटेगा उड़ता हुआ ड्रोन, UP में बिजली चोरी को पकड़ने का प्लान तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2084748

कटिया लगाने वालों को लपेटेगा उड़ता हुआ ड्रोन, UP में बिजली चोरी को पकड़ने का प्लान तैयार

UP News : उत्तरप्रदेश में बिजली चोरी की तो खैर नहीं. यहां फरवरी के पहले हफ्ते से बिजली चोरों के खिलाफ एक खास अभियान चलाया जाएगा. इसमें ड्रोन की मदद से बिजली चोरी पर एक्शन होगा.

कटिया लगाने वालों को लपेटेगा उड़ता हुआ ड्रोन, UP में बिजली चोरी को पकड़ने का प्लान तैयार

लखनऊ : यूपी में बिजली चोरी को लेकर जल्द ही एक बड़ा अभियान चलेगा. 2 लाख रुपये के 10 हजार बकायेदार चिन्हित किए गए हैं. इन पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. फरवरी के प्रथम सप्ताह से अभियान चलाने की तैयारी है. प्रदेश का शायद ही कोई जिला हो जहां बिजली चोरी न होती हो, ग्रामीण इलाकों में तो लोग कटिया फंसाकर दूर खंभे से बिजली चोरी करते हैं. इससे एक ओर जहां सरकार को राजस्व का नुकसान होता है वहीं शॉर्ट सर्किट समेत हादसों का खतरा बना रहता है. कई बार बिजली चोर छापे की भनक लगते ही कटिया हटाकर ईमानदार बन जाते हैं. उन्हीं को रंगेहाथ पकड़ने के लिए ड्रोन लगाए जा रहे हैं. दरअसल ड्रोन का अभियान पहले भी चलाया गया था. यह काफी सफल रहा है. इसलिए एक बार फिर ड्रोन की मदद से बिजली चोरी पकड़ने के लिए फरवरी के पहले हफ्ते से अभियान शुरू किया जा रहा है.

Trending news