राजभर को झटका: पूर्व MLA कालीचरण समेत राजभर समाज के कई नेता भाजपा में शामिल, BJP कार्यालय में ली सदस्यता
Advertisement

राजभर को झटका: पूर्व MLA कालीचरण समेत राजभर समाज के कई नेता भाजपा में शामिल, BJP कार्यालय में ली सदस्यता

 पूर्व विधायक कालीचरण राजभर (Kalicharan Rajbhar) समेत समाज के कई नेता आज 12 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) सहित भाजपा (BJP) के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थे.

राजभर को झटका: पूर्व MLA कालीचरण समेत राजभर समाज के कई नेता भाजपा में शामिल,  BJP कार्यालय में ली सदस्यता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) पास आते ही दल बदलने का दौर चल रहा है. इस कड़ी में रविवार को लखनऊ (Lucknow) में विपक्षी दल के कई नेता BJP में शामिल हो गए हैं. इसमें बसपा (BSP) के दो के बार विधायक कालीचरण राजभर (Kalicharan Rajbhar) भी शामिल हैं.

 पूर्व विधायक कालीचरण राजभर (Kalicharan Rajbhar) समेत समाज के कई नेता आज 12 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) सहित भाजपा (BJP) के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थे.

ब्रज क्षेत्र में जेपी नड्डा और सीएम योगी का चुनावी शंखनाद करेंगे, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र

इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कालीचरण राजभर दो बार बीएसपी (BSP) के विधायक रहे हैं और वर्तमान में सपा के नेता हैं. इन्होंने पिछला चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें करीब 75 हजार वोट मिले थे. पाठक ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा परिवार है जहां कोई भी अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना सकता है लेकिन दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है. 

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के नाम
बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में राजभर समाज के बड़े नेता कालीचरण राजभर, पूर्व विधायक जहूराबाद समाजवादी पार्टी, मदन राजभर भारतीय संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष मऊ, मोनू राजभर जिला पंचायत सदस्य, ज्ञान भारद्वाज महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, भारतीय सुहेलदेव समाज सेना के अध्यक्ष बब्बन राजभर लखनऊ, प्रकाश राजभर आजमगढ़, राजकुमार गुप्ता आजमगढ़, अविनाश वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, मालनी द्विवेदी समाजवादी पार्टी लखनऊ के सदस्य भाजपा में शामिल हो गए.

फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

इस मौके पर योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधा. राजभर समाज बीजेपी के साथ है और 2022 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए कटिबद्घ है. इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थे.

गौरतलब हो कि 2017 में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसका सियासी फायदा दोनों ही पार्टियों को मिला था. यूपी की लगभग 22 सीटों पर बीजेपी की जीत में राजभर वोट बैंक बड़ा कारण था. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को चार सीटों पर जीत मिली थी.

मिशन यूपी के लिए बीजेपी का 'रथयात्रा' प्‍लान, वोटर्स तक पहुंचने के लिए पार्टी निकालेगी 6 रथ यात्रा, CM योगी भी होंगे शामिल  

WATCH LIVE TV

Trending news