उत्तर प्रदेश में गर्मी के हालात क्या हैं, ये यूपीवासियों के चेहरे से पता चल जाता है. सूरज की तपिश झुलसा देती है और लू के थपेड़े बॉडी की सारी एनर्जी खत्म कर देते हैं. अब तो दोपहर के समय सड़कों पर लोग भी कम दिखने लगे हैं. शाम होते-होते भी हवा की गर्मी कम होने का नाम नहीं लेती.
Trending Photos
UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी के हालात क्या हैं, ये यूपीवासियों के चेहरे से पता चल जाता है. सूरज की तपिश झुलसा देती है और लू के थपेड़े बॉडी की सारी एनर्जी खत्म कर देते हैं. अब तो दोपहर के समय सड़कों पर लोग भी कम दिखने लगे हैं. शाम होते-होते भी हवा की गर्मी कम होने का नाम नहीं लेती. काफी देर बाद जाकर झेलने लायक हवा होती है. लखनऊ के मौसम केंद्र के मुताबिक, फिलहाल इस गर्मी से अगले 2 दिन तक निजाद मिलने वाली नहीं है.
Gold-Silver Price Today: जारी हुए सोने-चांदी के ताजा रेट, सिल्वर के भाव में गिरावट!
हवा में नहीं नमी, पछिया हवा का प्रभाव तेज
इतना ही नहीं, यह भी बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में टेंपरेचर मौजूदा समय से और ऊपर जा सकता है. आसमान में बादल आने के भी आसार नहीं हैं. आसमान साफ रहेगा. मालूम हो कि हवा में नमी अब रह ही नहीं गई है, काफी कम है. गर्म पछिया हवा पूरे जोरों पर है.
अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में मैक्सिमम टेंपरेचर 41 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, रविवार को यानी आज 42 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है. वहीं, मिनिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है.
Vaishno Devi Yatra: अब वैष्णो देवी की चढ़ाई होगी आसान, श्रद्धालु उठा पाएंगे इस सुविधा का लाभ
रात के तापमान में 6.5 डिग्री का इजाफा
गौरतलब है कि सूरज की गर्मी प्रदेश को बुरी तरह तपा रही है. रात में भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लखनऊ में मिनिमम टेंपरेचर 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 6.5 डिग्री ज्यादा है. हवा में मैक्सिमम ह्यूमिडिटी 32 फीसदी और मिनिमम 16 फीसदी तक दर्ज की गई.
WATCH LIVE TV