भीषण सर्दी वाले कपड़े निकालकर हो जाएं तैयार, UP में शीतलहर ने दे दी है दस्तक, जानें अपने शहर का हाल
यूपी में मौसम (UP Weather) करवट बदलता हुआ नजर आ रहा है. यहां की हवाओं में ठंड घुलती जा रही है. इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या, मेरठ, गोरखपुर और आगरा में आज से 30 नवंबर तक शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है.
UP Weather News: यूपी में मौसम (UP Weather) करवट बदलता हुआ नजर आ रहा है. यहां की हवाओं में ठंड घुलती जा रही है. इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या, मेरठ, गोरखपुर और आगरा में आज से 30 नवंबर तक शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. बीते दिन यहां ठंडी हवाएं चलीं, जिसके चलते इन शहरों का मौसम ठंडा हो गया. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में यहां के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जाएगी.
दारोगा भर्ती एग्जाम: नोएडा STF ने धर दबोचा नकल कराने वाला गिरोह, 5 लाख रुपये लेकर बैठाया था सॉल्वर
जानें अपने शहर का तापमान
प्रयागराज में आज 16.2, बहराइच में 16.4, बरेली में 12.4, गोरखपुर में 16.8, झांसी में 14.8, लखनऊ 15 और मेरठ में 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस टेंपरेचर में आने वाले समय में गिरावट आने की संभावना है.
लखनऊ का यह रहेगा तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में लखनऊ का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही 10 से 15 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यहां आज पूरा दिन बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (air quality index) 134 दर्ज किया गया है, जो कि कुछ समय पहले खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका था.
UP में आने वाले हैं 700 नई बैंक शाखाएं और 700 ATM, योगी सरकार के प्रस्ताव को केंद्र से मंजूरी
वाराणसी का तापमान
वाराणसी का मैक्सिमम टेंपरेचर 28 और मिनिमम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. यहां भी सुबह के समय धुंध छाई रही. काशी की हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की जानकारी मिल रही है. इसके साथ ही यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 122 दर्ज किया गया.
प्रयागराज का तापमान
प्रयागराज का मैक्सिमम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस की आशंका जताई गई है. वहीं, यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 102 दर्ज किया गया.
आजम खां पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, DM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हो सकती है अग्रिम विवेचना
कानपुर का तापमान
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 132 दर्ज किया गया है.
गोरखपुर का तापमान
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. यहां सुबह के समय कोहरा और धुंध छाई रही. गोरखपुर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 136 दर्ज किया गया है.
अयोध्या का तापमान
आज अयोध्या का मौसम साफ रहेगा, लेकिन आने वाले समय में यहां के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 119 दर्ज किया गया है.
मेरठ में कैसा रहेगा तापमान
मेरठ का तापमान आज 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह के समय धुंध छाई रही. यहां पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 144 दर्ज किया गया है.
आगरा का मौसम
ताजनगरी अब खतरे की श्रेणी से बाहर आ चुकी है. आगरा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 149 दर्ज किया गया है, जो कुछ समय पहले बेहद खरतनाक था. यहां आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
WATCH LIVE TV