Rain Alert in UP : यूपी के इन जिलों में अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के आसार, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें IMD का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1616404

Rain Alert in UP : यूपी के इन जिलों में अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के आसार, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें IMD का अलर्ट

Rain Alert in UP : मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 18 से 20 मार्च तक बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी किया है. इसके अलावा मध्‍य भारत, पश्‍चिम भारत और दक्षिण भारत में भी बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. 

Rain Alert in UP : यूपी के इन जिलों में अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के आसार, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें IMD का अलर्ट

Rain Alert in UP : यूपी में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. शनिवार को यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. वहीं, दिल्‍ली से सटे इलाकों में ओले भी गिरे. इसके चलते अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. रात में ठंडक का एहसास हुआ. वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. अचानक हुई बारिश से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. उत्‍तराखंड में भी कई जगहों पर बारिश हुई. 

इन जिलों में अलर्ट 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कन्नौज, कानपुर देहात, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी,लखनऊ, फर्रुखाबाद, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में आंधी तूफान की संभावना जताई है.  

अगले 24 घंटे को लेकर पूरे भारत में अलर्ट 
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 18 से 20 मार्च तक बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी किया है. इसके अलावा मध्‍य भारत, पश्‍चिम भारत और दक्षिण भारत में भी बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. वहीं, 19 से 22 मार्च के बीच उत्‍तर-पश्चिम राज्‍यों में भार‍ी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुल मिलाकर पूरे भारत में एक बार मौसम का मिजाज बदल चुका है. पिछले 24 घंटों में ज्‍यादातर हिस्‍सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. 

किस दिन कहां गिर सकते हैं ओले 
मौसम विभाग की मानें तो 19 मार्च को उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में ओले गिरने की संभावना है.  20 मार्च को पश्चिमी यूपी, उत्‍तराखंड और पूर्वी राजस्‍थान में ओले गिर सकते हैं. वहीं, 21 मार्च को उत्‍तराखंड में ओले गिरने सकते हैं. 

Watch: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 7 लोगों की मौत, फसल भी बर्बाद, किसान रो रहे खून के आंसू

Trending news