मुलायम के गढ़ में अटल और गोरखपुर में लगेगी गोरक्षनाथ की विशाल प्रतिमा, योगी सरकार 30 महापुरुषों का करेगी सम्मान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2023354

मुलायम के गढ़ में अटल और गोरखपुर में लगेगी गोरक्षनाथ की विशाल प्रतिमा, योगी सरकार 30 महापुरुषों का करेगी सम्मान

UP News : प्रदेश की योगी सरकार अलग-अलग जिलों में महापुरुषों की प्रतिमा लगाने जा रही है. पृथ्वीराज चौहान से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी.

मुलायम के गढ़ में अटल और गोरखपुर में लगेगी गोरक्षनाथ की विशाल प्रतिमा, योगी सरकार 30 महापुरुषों का करेगी सम्मान

लखनऊ : उत्तरप्रदेश सरकार 30 से अधिक महापुरुषों की मूर्तियां लगवाएगी. स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की लगवाई जा रही है मूर्तियाँ. मैनपुरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसी तरह गोरखपुर हवाई अड्डे पर महायोगी गोरक्षनाथ की प्रतिमा लगाई जाएगी. मैनपुरी में पृथ्वीराज चौहान भामाशाह महर्षि कश्यप ,महर्षि वाल्मिकी ,भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगेगी.

बाराबंकी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय.

मैनपुरी : सफ़ेद संगमरमर का  जैन स्तंभ  स्थापित होगा.

मेरठ : बुढ़ाना  में क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा लगेगी. 

राजभवन : भगवान सूर्य

कानपुर (रानियाँ) : वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की लगेगी प्रतिमा

फतेहपुर : अमर शहीद शिव नारायण सिंह की लगायी जाएगी मूर्ति 

यह भी पढ़ें: UP Police में 60,244 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा होगी, 5 हजार केंद्रों पर इस तारीख को होगी लिखित परीक्षा

 

महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना से एक ओर नई पीढ़ी देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित होंगे. वहीं महापुरुषों द्वारा देश की आजादी, सामाजिक समानता एवं बंधुत्व को लेकर किए गए योगदान से भी परिचित होंगे.  बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश सरकार पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर योद्धाओं, महान संत व राजनेताओं की मूर्ति लगवाने जा रही है. हालांकि यह प्रतिमाएं कब तक स्थापित हो जाएंगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

 

Trending news