Zika Virus: कानपुर के बाद अब कन्नौज में जीका वायरस का एक केस मिला, 80 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
दशरथ के जीका संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही 4 परिजनों सहित 19 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
कानपुर: यूपी के कानपुर में जीका (Zika Virus) की रफ्तार तेज होती जा रही है. आए दिन इस वायरस से संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जीका से ग्रस्त लोगों की संख्या 80 हो गई है. इनमें से 43 केस बीते 3 दिन में ही सामने आए हैं. वहीं, चिंता का विषय यह है कि अब जीका का प्रकोप कानपुर तक सीमित नहीं रहा है, क्योंकि प्रदेश के कन्नौज में भी इसका एक मरीज पाया गया है.
कन्नौज में भी पाया गया जीका का पहला मामला
कानपुर के बाद कन्नौज में भी इस वायरस ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. यहां भी जीका (Zika Virus) का पहला मामला सामने आया है. यहां 45 साल के व्यक्ति में जीका वायरस (Zika Virus) की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति कानपुर के शिवराजपुर स्थित कासामऊ गांव में रुका था. जिसका नाम दशरथ बताया जा रहा है. दशरथ को घर वापस लौटने पर बुखार आया, जांच कराई गई तो कन्नौज सदर तहसील कपूरापुरा कटरी गांव निवासी दशरथ जीका पॉजिटिव पाया गया.
काशी अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट फिर हुए बंद, 3 हजार भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, मांगी ये मन्नत
गांव को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
दशरथ के जीका संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही 4 परिजनों सहित 19 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले आए सामने
एक ओर पूरे देश में दिवाली के पटाखे चल रहे थे, दूसरी ओर कानपुर में जीका का विस्फोट हुआ. छोटी दिवाली के दिन जीका के 25 मामले मिले जबकि बड़ी दिवाली पर ये आंकडा 30 हो गया. वहीं, बीते शनिवार ही कानपुर में 13 और केस पाए गए. बता दें, जीका से संक्रमित मामलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं.
गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान
गर्भवती महिलाओं (Pregnent Women) और उनके शिशु को खतरा न हो, इसके लिए 3100 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग भी अब एक्शन में आ गया है. कानपुर स्वास्थ्य विभाग ने 70 टीमें गठित की हैं जो 3 किलोमीटर के दायरे में घर-घर जाकर मच्छरों के स्रोत खत्म करने का प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा, बुखार जैसे लक्षण वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
श्रीराम के हर नगर के दर्शन करने के लिए आज चलेगी Ramayana Yatra ट्रेन, सफदरजंग से होगी शुरू
कोविड कंट्रोल रूम में रखे जा रहे जीका संक्रमित
कोविड (Coronavirus) के समय इस्तेमाल किए गए कंट्रोल रूम में ही अब जीका संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इन मरीजों की सेहत की जानकारी फोन के माध्यम से ली जा रही है और इनका ख्याल रखा जा रहा है.
WATCH LIVE TV