UPTET Result 2021: क्या यूपीटेट के रिजल्ट के लिए छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार? यहां जानिए अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1102655

UPTET Result 2021: क्या यूपीटेट के रिजल्ट के लिए छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार? यहां जानिए अपडेट

यूपीटीईटी 2021 का परीक्षा परिणाम विभाग 25 फरवरी 2022 को घोषित करने की तैयारी में है. विभाग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण शासन से परीक्षा परिणाम के ऐलान की अनुमति मांगी है. अगर परमिशन मिलती है तो परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

 

 

 

UPTET Result 2021: क्या यूपीटेट के रिजल्ट के लिए छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार? यहां जानिए अपडेट

प्रयागराजः यूपी के ऐसे युवा जिन्होंने यूपीटीईटी 2021 (UPTET) की परीक्षा दी हैं, वे बड़ी बेसब्री से परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम 25 फरवरी को घोषित होना है. लेकिन, विधानसभा चुनाव 2022 की प्रक्रिया शुरू होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से विभाग के अधिकारियों को रिजल्ट घोषित करने में संशय है. क्योंकि, 10 मार्च 2022 को मतगणना होने और चुनाव परिणाम आने के बाद ही आचार संहिता खत्म होगी. इस दुविधा को दूर करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर परीक्षा परिणाम घोषित करने की परमिशन मांगी है. हालांकि, इस परीक्षा का कार्यक्रम चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले 22 दिसंबर 2021 को ही जारी कर दिया गया था. इसलिए अनुमति मिलने की संभावना ज्यादा है. इसके बाद भी विभाग ने एहतियात बरतते हुए अनुमति के लिए पत्र लिखा है. 

सावधान! कहीं आपके भी पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, जानें पूरा प्रोसेस

23 जनवरी 2022 को हुई थी परीक्षा
रिजल्ट की घोषणा किए जाने को लेकर सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है, शासन की मंशा के अनुरूप परिणाम को लेकर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी. बता दें कि यूपीटीईटी 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. इसमें पंजीकृत 21 लाख 65 हजार 179 अभ्यर्थियों में से कुल 18 लाख 22 हजार 112 शामिल हुए थे.

Watch: बकरे को इंसानों वाली ये हरकत करते देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें वायरल वीडियो

यूपीटीईटी के प्रश्नों पर मिली 3 हजार आपत्तियां
यूपीटीईटी के प्रश्नों पर करीब 3 हजार आपत्तियां मिली हैं. तय की गई समयसीमा में 98 उम्मीदवारों ने तय शुल्क जमा कर कुछ उत्तरों पर आपत्ति जताई. जिसमें से प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 54 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 44 प्रश्नों पर आपत्तियां मिली हैं. प्राप्त आपत्तियों पर 21 फरवरी तक निराकरण किया जाएगा. अपडेट आंसर-की 23 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. लास्ट आंसर-की के आधार पर मूल्यांकन कराते हुए 25 फरवरी तक परीक्षा परिणाम का ऐलान किया जाना है. उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तय तारीख पर परिणाम घोषित करने की तैयारी है. अगर शासन से अनुमति मिलती है तो परिणाम का ऐलान कर दिया जाएगा. 

Watch Video: सिर पर बोरियां रख शख्स ने बनाया ऐसा बैलेंस, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान!

ऐसे चेक करें यूपीटीईटी का रिजल्ट 
1.यूपीटीईटी की वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा.
2. रिजल्ट जारी होने परUPTET Result 2021 का लिंक एक्टिव हो जाएगा, उस पर क्लिक करें. 
3. अब स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
4. यूपीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, यहां से इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news