UP News : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investor Summit) जैसे नए उपाय तो तलाश ही रही है, साथ ही बड़े जिलों और शहरों और उनके उत्पादों की ब्रांडिंग में भी जुट गई है. इसी के तहत, उत्तर प्रदेश की 9 राज्यों से लगने वाली सीमाओं के 34 जिलों को ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassdor) के तौर पर चमकाया जाएगा. ताकि इन जिलों में प्रवेश करते ही दूसरे राज्यों और अन्य जनपदों के लोगों को वहां की खासियत का आभास हो जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी की सीमाएं 9 राज्यों से मिलती हैं
यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसको लेकर एक बैठक की है, जिसमें इसको लेकर कार्ययोजना प्रस्तुत की गई. यूपी की सीमाएं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार,झारखंड,  हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ औऱ दिल्ली से मिलती है. उत्तर प्रदेश की सीमा नेपाल से भी मिलती है. खबरों के मुताबिक, इन जिलों को पर्यटन, संस्कृति और औद्योगिक श्रेणियों के आधार पर बांटा जाएगा. इन जिलों के विशेष उत्पादों को भी बड़े ब्रांड की तरह पेश किया जाएगा. इन जनपदों में नागरिक औऱ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट में तेजी लाई जाएगी.


पर्यटन और परिवहन सुविधाओं को सौगात
टूरिज्म, होटल-रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा.इन जगहों पर मेट्रो, इलेक्ट्रिक बसों औऱ रैपिड रेल जैसी परियोजनाओं की गति तेज की जाएगी.इन जिलों में हथकरघा, हस्तशिल्प या ODOP उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष केंद्र भी बनाए जाएंगे. यूपी सरकार फरवरी में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन कर रही है. इसको लेकर भी सरकार अमेरिका, सिंगापुर समेत कई देशों में रोडशो भी आयोजित कर रही है.  


यूपी के सीमावर्ती जिलों को लाभ
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली और पीलीभीत की सीमाएं उत्तराखंड से मिलती हैं. जबकि पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज की सीमा नेपाल से मिलती है. कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली औऱ रॉबर्ट्सगंज की सीमा बिहार से मिलती है. सोनभद्र की सीमा छत्तीसगढ़ और झारखंड से मिलती है. मिर्जापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, ललितपुर, झांसी की सीमा मध्य प्रदेश से मिलती है. आगरा, मथुरा की सीमा राजस्थान से छूती है.नोएडा और गाजियाबाद सीमा दिल्ली से मिलती है. जबकि शामली, बागपत, सहारनपुर की सीमा हरियाणा से लगती है.