Corona Vaccination For Children: 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से शुरू, 60+ वाले लोग ले सकेंगे बूस्टर डोज
बच्चों को दी जाने वाली कोविड 19 वैक्सीन का नाम कॉर्बेवैक्स है. इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड हैदराबाद ने तैयार किया है. वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए या टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी लगवाई जा सकती है...
नई दिल्ली: भारत में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National vaccination day 2022) मनाया जाता है. वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है. मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस महामारी से भी लोगों को बचाने के लिए विश्वभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार यानी आज से सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 12-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों के लिए मुफ्त कोविड 19 टीकाकरण शुरू होगा.
BJP समर्थक दोस्त से शर्त में हार गया था बाइक, अखिलेश यादव को हुई जानकारी तो लखनऊ बुलाकर दिए पैसे
बच्चों को लगाई जाएगी ये वैक्सीन
बच्चों को दी जाने वाली कोविड 19 वैक्सीन का नाम कॉर्बेवैक्स है. इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड हैदराबाद ने तैयार किया है. वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए या टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी लगवाई जा सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से एक बैठक में इसके बारे में जानकारी दी.
60 साल के अधिक आयु वाले ले सकेंगे प्रीकॉशन डोज़
इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च 2022 से 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयु समूहों (2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चों यानी जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं) के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के फैसला लिया था. इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग आज से प्रीकॉशन डोज़ लेने के पात्र हैं, क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए मॉरबिडिटी की शर्त हटा दी गई है. प्रीकॉशन डोज़ को दूसरे टीकाकरण की तारीख के 9 महीने (36 सप्ताह) के बाद दिया जाना है. इस संबंध में विस्तृत निर्देश और परिचालन दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिए गए हैं.
उत्तराखंड के बाद अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी दिया इस्तीफा, हार की ली जिम्मेदारी
राज्यों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई थी कि टीकाकरण की तारीख को 12 वर्ष की आयु प्राप्त करने वालों को ही वैक्सीनेशन लगाया जाए; यदि लाभार्थी रजिस्टर्ड है, लेकिन टीकाकरण की तारीख को 12 वर्ष की आयु पूरी नहीं है, तो कोविड 19 वैक्सीन नहीं दी जानी चाहिए.
WATCH LIVE TV