Gyanvapi Shringar Gauri Case: कल कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मामले में सुनवाई, हिंदू पक्ष ने किया ट्रस्ट बनाने का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1252533

Gyanvapi Shringar Gauri Case: कल कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मामले में सुनवाई, हिंदू पक्ष ने किया ट्रस्ट बनाने का ऐलान

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण (Gyanvapi Shringar Gauri case) में मंगलवार (12 जुलाई) को कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. अभी केस की मेरिट पर सुनवाई चल रही है. मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें पेश कर रहा है.

Gyanvapi Shringar Gauri Case: कल कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मामले में सुनवाई, हिंदू पक्ष ने किया ट्रस्ट बनाने का ऐलान

वाराणसी/जयपाल: काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण (Gyanvapi Shringar Gauri case) में मंगलवार (12 जुलाई) को कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. अभी केस की मेरिट पर सुनवाई चल रही है. मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें पेश कर रहा है. इसके बाद हिंदू पक्ष कोर्ट के सामने अपना दावा पेश करेगा. 12 जुलाई को जब मुस्लिम पक्ष की जिरह पूरी हो जाएगी. फिर इसके बाद हिंदू पक्ष अपने दलील पेश करेगा कि मुकदमा सुनवाई योग्य क्यों है.

उत्तराखंड में कांग्रेस को दो झटके: वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर पी रतूड़ी ने 45 साल बाद कांग्रेस को कहा अलविदा, कमलेश रमन ने भी पार्टी छोड़ी

हिंदू पक्ष ने किया ट्रस्ट बनाने का ऐलान
सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष ने बड़ा ऐलान किया है. हिंदू पक्ष ने ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया है. ट्रस्ट का नाम श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास रखा गया है. आज ट्रस्ट का उद्घाटन होगा. शाम 5 बजे मलदहिया स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में चारों वादी महिलाओं समेत हिंदू पक्ष के सभी वकीलों की मौजूदगी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु शंकर जैन एवं हाई कोर्ट की वकील रंजना अग्निहोत्री समेत कई अन्य लोग इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

18 अगस्त को दाखिल हुआ था केस
18 अगस्त 2021 को राखी सिंह सहित 5 महिलाओं ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में केस दाखिल किया था. ये मुद्दा मां शृंगार गौरी मंदिर (Maa Shringar Gauri Mandir) में नियमित पूजा-पाठ और ज्ञानवापी के अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों की सुरक्षा का था.  कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश दिया था.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 11 जुलाई के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

 

Trending news