Varanasi: यूपी के वाराणसी में भारी बारिश के चलते गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है. यहां पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते गंगा आरती (Ganga Arti) का स्थल पिछले पांच दिनों में तीन बार बदला गया है.
Trending Photos
अनुज सिंह/वाराणसी: प्रदेश में मानसून लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. लोगों को बाढ़ ग्रस्त स्थानों से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तक चलाना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण कई नदियां का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है. वाराणसी (Varanasi News) में गंगा नदी लगातार अपने उफान पर है. बताया जा रहा है गंगा नदी लगभग 65 मीटर के ऊपर बह रही है, जिसके चलते करीब 84 घाटों का संपर्क टूट चुका है.
सावन में पहुंच रहे श्रद्धालु
देश में इस समय सावन का महीना चल रहा है, जिसके चलते दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने वाराणसी आ रहे हैं. शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है, लेकिन नदी का बढ़ता पानी उनके लिए मुसीबत बना हुआ है. सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की टीम तीन शिफ्ट में में काम रही है ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो. बताया जा रहा है गंगा नदी इस समय खतरे के निशान से छह मीटर नीचे बह रही है.
Agra News: आगरा में उफान पर यमुना, ताजमहल के महताब बाग समेत कई जगहों पर भरा पानी
तीसरी बार बदला गया गंगा आरती का स्थल
वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का पानी नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. वाराणसी के 84 घाटों पर आपसी संपर्क टूट चुका है. विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती का स्थल पांच दिनों के अंदर तीसरी बार बदला गया है. यहां घाट पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है, जिसके कारण गंगा आरती सीढ़ियों पर की जा रही है. अगर इसी तरह गंगा नदी का स्तर बढ़ता रहा तो गंगा आरती कुछ दिनों में छत पर की जाएगी. अभी वर्तमान में गंगा का जलस्तर चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा रहा है.
बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक, सीएम योगी ने दिए दिशा-निर्देश, देखें Video