Majedar Chutkule: इंसान के लिए हंसना भी उतना ही जरूरी है, जितना खाना या वर्कआउट करना. यही वजह है कि कहा जाता है कि हर इंसान को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले....
Trending Photos
Majedar Chutkle: हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
1. पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी
2. मनोज- पापा, आप अंधेरे से डरते हैं...?
पापा- नहीं बेटा...!
मनोज- बादल, बिजली और शोर से...?
पापा- बिल्कुल नहीं...!
मनोज- इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं...!
3. संता- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता- जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.
4. पति- मेरी लॉटरी लग जाये तो क्या करोगी?
पत्नी- आधा पैसा लेके हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी।
पति- 100 रुपये की लगी है, ये ले 50 और निकल जा..
5. लड़की (चंपक से)- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं आप?
चंपक- ये कमीना टाइगर ही है, प्यार-व्यार के चक्कर में पड़ गया शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
Independence Day 2022: भारतीयों को भी नहीं था ध्वज फहराने का अधिकार, किन शर्तों पर मिली ये जिम्मेदारी जानिए..