Viral Joke: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
Trending Photos
Viral Jokes: हम अक्सर सुनते हैं कि हंसने से मेंटल स्ट्रेस कम होता है. रोज कुछ देर ठहाके लगा कर हंसने से शख्स दिनभर फ्रेश फील करता है. व्यक्ति का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है. कई बार आपने लोगों को सुबह पार्क में ठहाके लगाकर हंसते देखा होगा. मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है. इसी लिए लोग हास्यासन करते हैं. इस आसन में सिर्फ हंसना होता है. फिलहाल आपको हंसने के हास्यासन नहीं करना है! क्योंकि हम आपके लिए हंसने की वजह लेकर आए हैं. जी हां, हम अपने रीडर्स के लिए मजेदार जोक्स, चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
तो हंसने के लिए तैयार हो जाइये...
1. गोलू- रात भर मुझे नींद नहीं आई.
मोलू- क्यों?
गोलू- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.
2. पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति- पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू.
3. पति - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पत्नी - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.
4. पप्पू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
गप्पू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था.
पप्पू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
गप्पू- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया "Happy Birthday समस्या"
5. बेटा शराब पीकर घर वापस आया, फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा.
पापा- तूने फिर शराब पी?
बेटा- नहीं.
पापा- तो फिर, सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Jokes: जब संता ने पूछा तुम्हें जीवन में क्या चाहिए, बंता ने दिया ऐसा जवाब सुन हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट
ये भी पढ़ें: Viral Jokes: दुनिया में सबसे बड़ा त्योहार कौन सा मनाया जाता है? सुने मजेदार जवाब
ये भी पढ़ें: Jokes: वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई? महिला ने बताई ऐसी वजह सुन जज भी हो गए बेहोश!
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.