Viral Jokes: वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई? महिला ने बताई ऐसी वजह सुन जज भी हो गए बेहोश!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1245467

Viral Jokes: वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई? महिला ने बताई ऐसी वजह सुन जज भी हो गए बेहोश!

JOKES: आप सभी के लिए हम कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. 

 

Viral Jokes: वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई? महिला ने बताई ऐसी वजह सुन जज भी हो गए बेहोश!

Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स भी दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है. हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....

1. वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाकर मर गए.
वकील- फिर इनके शरीर पर इतने सारे चोट के निशान कैसे?
महिला- पहले जहर खाने से मना कर रहे थे.
जज और वकील बेहोश...

2. उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा -'नाकाम इश्क' और  'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क होता है...?
छात्र ने जवाब दिया - 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है, गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है. 
'मुकम्मल इश्क' सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है. 

3. पत्नी पति से: तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति: सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी..

4. गर्लफ्रेंडः क्या तुम मुझसे प्यार करते हो..? 
बॉयफ्रेंडः हां. 
गर्लफ्रेंडः लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.. 
बॉयफ्रेंडः प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...

5. पति ने पहली बार खाना बनाया. 
पत्नी- भाग्यवान इस सब्जी का नाम तो बताओ 
पति- क्या करना है नाम जानकर ?
पत्नी- जब स्वर्ग में जाऊंगी तो भगवान को बताना भी तो पड़ेगा कि क्या खाकर मरी थी.

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

Trending news