Viral Jokes: पत्नी ने चेक किया पति का फोन, फिर जो हुआ देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1221944

Viral Jokes: पत्नी ने चेक किया पति का फोन, फिर जो हुआ देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

Viral Jokes in Hindi: हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.....

सांकेतिक तस्वीर.

Jokes in Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने, तो हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. हंसने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.....

1. पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया 
तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे...आंखों का इलाज, दिल का इलाज.. 
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'.

2. टीचर- मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना' 
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना. 
टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई. 

3. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
बॉयफ्रेंड: सुनो जरा...
गर्लफ्रेंड: चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं. 
बॉयफ्रेंड: ठीक है. 
गर्लफ्रेंड (खाने के बाद): अब बोलो. 
बॉयफ्रेंड: तुम्‍हारी प्‍लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम. 

4. संता बंता को ज्ञान बांट रहा था...
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, 
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है...
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे... 

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

LIVE TV

Trending news