आशीष द्विवेदी/ हरदोई: हरदोई जनपद के कासिमपुर थाना इलाके में हुई 45 वर्षीय महिला के मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति की मौत के बाद पड़ोस का युवक महिला पर शादी का दवाब बना रहा था. महिला ने शादी से इनकार किया तो युवक ने कर दी महिला की हत्या. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला विस्तार से 
यह पूरा मामला हरदोई के कासिमपुर थाना इलाके का है. 12 फरवरी के दिन हुए  45 वर्षीय महिला के ब्लाइंड मर्डर की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. स्वाट सर्विलांस एसओजी व कासिमपुर पुलिस टीम द्वारा इस घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार 12 फरवरी 2023 के दिन महिला लकड़ी लेने जंगल गई थी. जंगल में ही गला दबाकर महिला की हत्या कर दी गई. मृत महिला का शव जंगल में पड़ा मिला. मृत महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. महिला की हत्या करने वाला युवक अविवाहित था और महिला से शादी करने का दबाव बना रहा था. जब महिला ने शादी से मना किया तो उसने उसकी ही साड़ी के उसका गला घोट  दिया.


ये खबर भी पढ़ें


Prostitution in Mumbai: वेश्यावृत्ति में मॉडल्स को धकेलने के आरोप में भोजपुरी एक्ट्रेस को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन है सुमन कुमारी


पुलिस का खुलासा
ब्लाइंड मर्डर के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया 13 फरवरी 2023 को कासिमपुर क्षेत्र के काजीपुर के जंगल में एक 45 वर्षीय महिला सोनी पत्नी स्वर्गीय किशनपाल का शव जंगल में पड़ा मिला था. इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या और शव छुपाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. एसपी राजेश द्विवेदी के द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था और सनसनीखेज हत्या के खुलासे के लिए टीमों को गठन कर दिया गया था. पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की जांच के साथ-साथ सर्विलांस की मदद से यह पता चला कि सोनी की हत्या गांव के ही प्रेम कुमार पुत्र श्रीपाल ने की है. 


महिला की ही साड़ी का फंदा बनाकर कर दी हत्या
एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण सीओ संडीला के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेम कुमार बस से संडीला से वापस अपने घर जा रहा है. पुलिस टीम ने माड़र चौराहे पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में प्रेम कुमार ने बताया कि सोनी के पति का देहांत करीब 7 माह पूर्व हो चुका था. प्रेम कुमार अविवाहित था जिस कारण पड़ोस में ही रहने वाली सोनी से विवाह के लिए दबाव बना रहा था किंतु सोनी द्वारा विवाह से इंकार कर दिया गया. 12 फरवरी को सोनी लकड़ी काटने जंगल गई थी. प्रेम कुमार सोनी को महिला को अकेला पाकर फिर से उस पर  शादी का दबाव बनाने लगा. सोनी द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उसने सोनी की ही साड़ी का फंदा बनाकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है


खबर पढ़ें 


भारत के इस गांव में होती है 'भूत पूजा', बिना सिर और गर्दन वाली मूर्ति पूरी करती है हर मनोकामना, जानें वर्षों पुरानी परंपरा