Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कार में मिली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी यूपी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1692797

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कार में मिली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी यूपी पुलिस

यूपी के ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गाडी के अंदर  सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शव मिलने से हडकंप मच गया.

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा में कार में मिली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी यूपी पुलिस

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गाडी के अंदर  सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शव मिलने से हडकंप मच गया. पुलिस ने मृत  सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

'द केरल स्टोरी' के दर्द को पहले ही समझ गई थी योगी सरकार, धर्मांतरण के खिलाफ बना दिया था कानून

गाडी में मिला शव
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के घोड़ी गांव के पास सड़क के किनारे विप्रो कंपनी के साफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिला है. मृत इंजीनियर के शरीर पर ब्लेड के कई वार थे. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर के हाथ की नस कटी हुई थी और उसके हाथ में ब्लेड मिला था. 

पुलिसआत्महत्या का लगा रही अनुमान 
पुलिस की जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस को कोई  सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसी के आधार पर पुलिस इस मामले को आत्महत्या की बात कह रही है. वहीं मृत परिजन की जानकारी के अनुसार इंजीनियर अपनी गाडी की सर्विस करवाने के लिए घर से निकला था. 

यह था मामला 
परिजनों की जानकारी के मुताबिक विप्रो (Wipro) कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर घर से गाडी की सर्विस करवाने के लिए घर से निकला था. लेकिन, काफी देर तक भी जब वो वापस घर नहीं लौटा. तो, परिजनों ने इंजीनियर के सतह कुछ गलत होने की बात सताने लगी. उन्होंने उसको फोन किया लेकिन इंजीनियर ने फोन नहीं उठाया. परेशान होकर परिवार वालो ने पुलिस को सुचना दी. 

सर्विलांस से मिली लोकेशन 
परिजनों द्वारा पुलिस को बताने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने इंजीनियर का फोन सर्विलांस पर लगा दिया. जिससे उसकी लास्ट लोकेशन ग्रेटर नोएडा के घोड़ी गांव के पास गैलेक्सी गोल चक्कर मेन रोड के किनारे मिली. पुलिस को जितेंद्र ड्राइविंग सीट पर मृत अवस्ता में पड़ा मिला. जितेंद्र  के शरीर पर कई जगह ब्लेड से वार थे और उसके हाथ की नस कटी हुई थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई. 

WATCH: Whatsapp पर इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही कॉल्स के झांसे में ना आना, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Trending news