अब मार्च तक मिलेगा मुफ्त में राशन! योगी सरकार ने फैसले पर लगाई मुहर, 15 करोड़ लोगों को होगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1024968

अब मार्च तक मिलेगा मुफ्त में राशन! योगी सरकार ने फैसले पर लगाई मुहर, 15 करोड़ लोगों को होगा फायदा

बता दें, सीएम योगी सरकार के इस फैसले से 1200.42 करोड़ रुपए हर महीने के हिसाब से कुल 4801.68 करोड़ रुपये की लागत आएगी...

अब मार्च तक मिलेगा मुफ्त में राशन! योगी सरकार ने फैसले पर लगाई मुहर, 15 करोड़ लोगों को होगा फायदा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भाजपा सरकार (BJP Government) ने राज्य के गरीबों के लिए एक बड़ा और सराहनीय फैसला लिया है. सरकार पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड (Antyodaya Card) धारकों को अगले साल मार्च तक फ्री में राशन (Free Ration) उबलब्ध कराने वाली है. बताया जा रहा है कि यूपी सरकार गेहूं और चावल के अलावा, एक किलो चना, एक लीटर तेल व और किलो भर आयोडाइज्ड नमक भी बांटेगी. सीएम योगी (CM Yogi) की कैबिनेट ने बीते दिन ही इस निर्णय प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. यह राशन गरीबों को दिसंबर के महीने से ही मिलना शुरू हो जाएगा.

माफिया अतीक अहमद के बाद बेटा उमर भी ED के शिकंजे में, कई बेनामी संपत्तियों का चला पता

15 करोड़ लोगों को होगा फायदा
सीएम योगी ने दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में यह एलान किया था कि सरकार मार्च तक अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देगी. उन्होंने अयोध्या में सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में कहा था कि कोरोनावायरस संकट को ध्यान में रखकर पीएम अन्न योजना के तहत गरीबों के लिए नवंबर तक मुफ्त राशन वितरण प्रस्तावित था, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार यह योजना अगले साल तक बढ़ा रही है. धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं और दाल, तेल और नमक मिलेगा. बता दें, इस योजना से करीब 15 करोड़ लोगों को फायदा होने वाला है.

कार्ड धारकों को मिलता है इतना राशन
जानकारी के लिए बता दें कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलता है, जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल होता है. इसी तरह अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन दिया जाता है. इसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल होता है. 

छठव्रती ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, समापन के दिन लाखों की संख्या में महिलाएं तट पर

4801.68 करोड़ की योजना
बता दें, सीएम योगी सरकार के इस फैसले से 1200.42 करोड़ रुपए हर महीने के हिसाब से कुल 4801.68 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news