उम्मीद है कि नए साल से लखनऊ (Lucknow) में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) में दिव्यांगजन को सफर का किराया (Travel Fare) नहीं देना पड़ेगा. साथ ही 6 अन्य श्रेणियों के लोगों को भी ये अवसर मिल सकेगा. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
लखनऊः सीएम सोगी ने साल 2021 के आखिर में प्रदेश वासियों को कई उपहार दिए. इसी क्रम में योगी सरकार की ओर से अब प्रदेश के दिव्यांग यात्रियों (Divyang Passengers) को एसी इलेक्ट्रिक बसों (AC Electric Buses) में मुफ्त सफर (Free Travel) करने की सौगात दी जा सकती है. उम्मीद है कि नए साल से लखनऊ (Lucknow) में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) में दिव्यांगजन (Divyangjan) को सफर का किराया (Travel Fare) नहीं देना पड़ेगा. साथ ही 6 अन्य श्रेणियों के लोगों को भी ये अवसर मिल सकेगा.
5 जनवरी 2022 को मंडलायुक्त के यहां सिटी ट्रांसपोर्ट (City Transport) की बैठक (Meeting) होने वाली है. इस मीटिंग में इसके संबंध में प्रस्ताव पेश किया जाएगा. संभावना यही है कि प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी जाएगी. साथ ही 40 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें भी बेड़े में शामिल की जाएंगीं. जानकारी मिली है कि इस बैठक में संविदा कर्मचारियों (Contract Employees) का वेतन बढ़ाने पर भी फैसला लिया जा सकता है.
ई-श्रम कार्ड के तहत उठाएं कई सरकारी योजनाओं का लाभ, फौरन कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स
ये लोग ले सकेंगे मुफ्त सफर का लाभ
हर साल मिलेगा ईमानदारी भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की बैठक में संविदा कर्मियों के हित में प्रस्ताव रखा जाएगा. प्रस्ताव पास होने पर 9 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से उनका मेहनताना बढ़ाया जा सकता है. वर्तमान में उन्हें 1.50 प्रति किमी पारिश्रमिक मिलता है. भ्रष्टाचार रोकने और ईमानदारी को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक और बेहतर पहल की है. जिसके तहत साल भर ईमानदारी से काम करने वाले चालक, परिचालकों को वेतन के अलावा प्रोत्साहन के तौर पर हर साल 3 हजार रुपये का अलाउंस दिया जा सकता है. इससे बेहतर काम करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें वित्तीय लाभ भी मिलेगा. साथ ही उनमें अपने काम के प्रति ईमानदारी की भावना बढ़ेगी.
WATCH LIVE TV