मोदी सरकार के राज में मजदूरों की परेशानी दूर हुई. ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हितों के लिए तत्पर मोदी सरकार, 2 लाख का बीमा समेत कई फायदे देगी. आज ही ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं. यहां जानें डिटेल्स
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण ने देश के हर वर्ग को परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया. रोजी-रोटी का सबसे बड़ा संकट दिहाड़ी मजदूरों के सामने था. इस परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बड़ा फैसला लिया. सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों (Unorganized Sector Workers) को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ई-श्रम पोर्टल (E- Shram Portal) बनाया. इस पोर्टल के जरिए देश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ दिए जाएंगे.
पोर्टल से जुड़ने पर अन्य योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी मजदूर ऑन रिकॉर्ड होंगे. पोर्टल पर रजिस्टर्ड हर मजदूर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम श्रम योगी मानधन योजना का भी लाभ मिल सकेगा. बता दें, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिक के निधन हो जाने पर उसके परिजनों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी, वहीं किसी दुर्घटना में पूर्ण अपंग होने पर मजदूर को 2 लाख रुपये व आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
ई-श्रम कार्ड पूरे देश में होगा मान्य
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ई-श्रम कार्ड पूरे देश में मान्य होगा. वहीं, कामगारों को दूसरे राज्यों में काम मिलने में भी आसानी होगी. साथ ही देश के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को पहचान मिल सकेगी. देश की आपात स्थिति और महामारी जैसी स्थितियों में, मजदूरों को जरूरी मदद करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा.
ई-श्रम पोर्टल पर महिलाओं की है सबसे ज्यादा संख्या
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर लगातार पोर्टल से जुड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 17 करोड़ से ज्यादा लोग ई-श्रम कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. खास बात यह है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की हैं.
देश में कहीं भी रहें, योजना का मिलेगा फायदा
देश में कहीं भी काम करने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. मोदी सरकार ने अगस्त 2021 में इस पोर्टल की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक कई कामगार इस पोर्टल से जुड़ चुके हैं. सबसे ज्यादा पोर्टल पर 5 राज्यों के श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाएं है.
यूपी के श्रमिकों की संख्या सबसे ज्यादा
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनसार, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मजदूरों में सबसे ज्यादा संख्या यूपी के कामगारों की ही है. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. वहीं, तीसरे नंबर पर बिहार, चौथे नंबर पर ओडिशा और झारखंड पांचवें नंबर पर है.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी पात्रता
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले की उम्र 16 साल से ज्यादा और 60 साल से कम हो. मजदूर इनकम टैक्स नहीं भरता हो. मजदूर ईपीएफओ, ईएसआईसी का सदस्य नहीं हो. पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूरों को श्रम मंत्रालय 12 डिजिट का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी करेगा.
कॉमन सर्विस सेंटर से कराएं रजिस्ट्रेशन
सबसे जरूरी बात यह है कि असंगठित क्षेत्र के कामगार सरकार की इस योजना से जुड़ रहे हैं. भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं से होने वाले फायदे को समझ रहें है. जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा श्रमिकों ने कॉमन सर्विस सेंटर से रजिस्ट्रेशन करवाया है. ई-श्रम पोर्टल के लिए टोल फ्री नंबर 14434 है. आसान प्रक्रिया के जरिए आप घर बैठे भी इस पोर्टल से जुड़ सकते हैं.
ऐसे करें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
इसके होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इस पेज पर अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस दर्ज करें.
अब मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के विकल्प को चुनें.
इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें.
अब आवेदन फॉर्म को पूरा भरें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र दर्ज करनी होगी.
फॉर्म पूरा भर जाने पर आपको इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे और अपने फॉर्म को सबमिट कर दें.
WATCH LIVE TV