10 खरब रुयये की होगी यूपी की इकोनॉमी, योगी सरकार बना रही रणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1287190

10 खरब रुयये की होगी यूपी की इकोनॉमी, योगी सरकार बना रही रणनीति

योगी सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को 10 खरब रुपये के स्तर पर ले जाने के लिए डेलॉइट इंडिया को सलाहकार नियुक्त किया है. बुधवार को औद्योगिक विकास आयुक्त ने संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर अहम चर्चा की.

10 खरब रुयये की होगी यूपी की इकोनॉमी, योगी सरकार बना रही रणनीति

अजीत सिंह/लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर (10 खरब रुपये) की इकोनॉमी बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने डेलॉयट इंडिया को सलाहकार के रूप में चयनित किया है. प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए बुधवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और डेलॉयट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

निवेश के लिए तैयार किया गया रोडमैप

बैठक में डेलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने और नये उद्योगों को स्थापित करने के साथ साथ औद्योगिक विकास पर अपने सुझाव पेश किए. बैठक में प्रदेश में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों पर चर्चा की गई. इस दौरान अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने योगी सरकार की ओर से औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया. साथ ही ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 को लेकर हो रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के नोडल अधिकारी आलोक कुमार के मुताबिक बैठक में सरकार की तरफ से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मौजूदा नीतियों के साथ भावी परियोजनाओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही डेलॉइट इंडिया संस्था की तरफ से स्टेकहोल्डर्स और डिपार्टमेंट को लेकर क्या रोडमैप तैयार किया गया है, इस विषय पर भी चर्चा की गई. बैठक में इन्वेस्ट इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम लगातार कर रहे बैठक
इससे पहले सीएम योगी ने 18 जुलाई को यूपी जीआईएस-23 के लिए बहु-विभागीय बैठक की थी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सपनों के गंतव्य के रूप में उभरा है. उन्होंने देश में औद्योगिक निवेश के लिए अधिकारियों से कहा कि वे यूपी जीआईएस-23 के माध्यम से विकास की गति को अगले स्तर तक ले जाने के लिए अपनी कमर कस लें.

Trending news