उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand737205

उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.  बंशीधर भगत ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के जरिये दी है.

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.  बंशीधर भगत ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के जरिये दी है. उन्होंने बताया है कि उनका कोरोना परीक्षण पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में रखा है. 

बंशीधर भगत के बेटे और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि देहरादून से लौटने के बाद विकास को बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें विकास कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं को लेकर भी चिंता बढ़ गई है क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लगातार पार्टी की बैठकों में शामिल रहे हैं. उनके गृहप्रवेश के कार्यक्रम में भी 21 अगस्त को कई वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की थी, जिनमें खुद सीएम और राज्यपाल समेत संगठन और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. 

मौका पड़ा तो बवालियों के सामने बाराबंकी पुलिस की बंदूक हो जाएगी ठांय-ठांय ...फिस्स !

प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से जुड़े कई नेता अभी तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इनमें विकास और बंशीधर भगत के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत, उनकी बहू और बेटा, पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पुरोला से विधायक राजकुमार, लैंसडॉन से विधायक दलीप रावत के भाई की पत्नी और कई सगे-संबंधियों का नाम शामिल है. इसी तरह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजू भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई और उनकी बहू, रुद्रपुर के मेयर रामपाल, नैनीताल के बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत और उनकी जिला कार्यकारिणी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इनके अलावा कांग्रेस के कई नेता भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news