उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand742914

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पहले ही आइसोलेशन में थे. वे जनसमस्याएं सुनने के लिए एक कार्यक्रम में गए थे, जहां कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेट हुए थे. अब उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. 

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

उत्तराखंड: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें ऋषिकेश में एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क आए हैं, वे खुद ही आइसोलेट हो जाएं.  

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पहले ही आइसोलेशन में थे. वे जनसमस्याएं सुनने के लिए एक कार्यक्रम में गए थे, जहां कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेशन में थे. अब उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. 

उत्तर प्रदेश में मेट्रो सर्विस की शुुरुआत, सुरक्षित सफर के लिए यात्री इन बातों का रखें ध्यान

कैबिनेट बैठक में भी हुए थे शामिल 
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में भी शरीक हुए हुए. इस बैठक में मंत्रियों और आलाधिकारियों को भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में जाना पड़ सकता है. हालांकि कैबिनेट बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजेशन और एहतियात से जुड़े सभी तरह के प्रोटोकाल का पालन किया गया था. मदन कौशिक ने मीडियाकर्मियों से भी बात की थी. ऐसे में उन सभी पत्रकारों से भी एहतियात बरतने को कहा गया है, जो प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे. 

WATCH LIVE TV

Trending news