Assembly Elections 2022 Opinion Poll: हरीश रावत सीएम के रूप में उत्तराखंड की पहली पसंद, 40.6% लोग उन्हें और 26.8% धामी को देना चाहते हैं देवभूमि की गद्दी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1073218

Assembly Elections 2022 Opinion Poll: हरीश रावत सीएम के रूप में उत्तराखंड की पहली पसंद, 40.6% लोग उन्हें और 26.8% धामी को देना चाहते हैं देवभूमि की गद्दी

Assembly Elections 2022 Opinion Poll: पढ़िए इस पोल में राज्य की जनता किस नेता को अपना मुख्यमंत्री बनाना पसंद कर रही है.

Assembly Elections 2022 Opinion Poll: हरीश रावत सीएम के रूप में उत्तराखंड की पहली पसंद, 40.6% लोग उन्हें और 26.8% धामी को देना चाहते हैं देवभूमि की गद्दी

देहरादून: जी मीडिया ने चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल (Zee Media Opinion Poll) किया है. इस पोल में ZEE Media ने हर सीट पर जमीनी सतह पर जाकर सर्वे किया और हालात को जाना. यहां पढ़िए इस पोल में राज्य की जनता किस नेता को अपना मुख्यमंत्री बनाना पसंद कर रही है.

उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कांग्रेस के हरीश रावत हैं. गढ़वाल क्षेत्र से हरीश रावत को 42.3% लोग मुख्यमंत्री के पद देखा चाहते हैं. वहीं इस इलाके से भाजपा के पुष्कर धामी को 23% लोग मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा भाजपा के ही अनिल बलूनी को 17.2% और आम आदमी पार्टी (AAP) को कर्नल कोठियाल को 8.4% लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. 

इसके अलावा के कुमाऊं रीजन में भी मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कांग्रेस के हरीश रावत ही हैं. कुमाऊं क्षेत्र से हरीश रावत को 41.1% लोग मुख्यमंत्री के पद देखना चाहते हैं. वहीं इस इलाके से भाजपा के पुष्कर धामी को 25.8% लोग मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा भाजपा के ही अनिल बलूनी को 14.5% और आम आदमी पार्टी (AAP) को कर्नल कोठियाल को 9.9% लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. 

पूरे राज्य की बात करें तो कांग्रेस के हरीश रावत को 40.6%, भाजपा के पुष्कर सिंह धामी को 26.8%, भाजपा के ही अनिल बलूनी को 15.3%, आम आदमी पार्टी (AAP) के कर्नल कोठियाल को 8.9% लोग सीएम पद देखना चाहते हैं. 

वोट शेयरिंग में कौन-सी पार्टी कहां है?
वोट शेयरिंग के मामले में गढ़वाल क्षेत्र में भाजपा को 42.6 प्रतिशत मत मिलते दिख रहे हैं, वहीं इसी क्षेत्र में कांग्रेस का वोटिंग शेयर 38.4 फीसदी के आसपास नजर आ रहा है. गढ़वाल क्षेत्र में आप को 13.8 फीसदी मत मिल सकता है जबकि 5.2 फीसदी अन्य के खाते में जाता दिखाई दे रहा है. कुमायंू क्षेत्र में भाजपा को 37.8 फीसदी मत मिल सकता है जबकि यहां कांग्रेस लाभ की स्थिति में नजर आ रही है. कांग्रेस को यहां 41.6 फीसदी मत मिलने की संभावना है. वहीं आप की बात करें तो उसे यहां 10.4 फीसदी और अन्य को 10.2 फीसदी मत मिल सकते हैं. कुल वोट शेयरिंग की बात करें तो राज्य में भाजपा को 38.8, कांग्रेस को 40.1, आप को 12.5 और अन्य के खाते में 8.6 फीसद मत जाते दिखाई दे रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news