Uttarakhand Chunav 2022:  उत्तराखंड में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के लिए 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. पांच महिलाओं को टिकट दिया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 59 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे. 10 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरिद्वार से मदन तो धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और धामी सरकार में मंत्री मदन कौशिक को हरिद्वार से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा पार्टी ने यमुनोत्री से केदार सिंह रावत, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्‌ट, थराली से गोपालनाथ टामटा, रूद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनशाली से शक्तिलाल शाह और नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल को टिकट दिया गया है. प्रणव सिंह चैंपियन का टिकट काटा गया है. उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है.


स्वामी एतिश्वरानंद को भी टिकट
 चौबट्‌टाखाल से सतपाल महाराज को टिकट दिया गया है. मसूरी से गणेश जोशी को टिकट दिया गया है. नैनीताल से सरिता आर्य को , स्वामी एतिश्वरानंद को भी टिकट दे दिया गया है. डॉ. धन सिंह रावत को भी टिकट दिया गया है.


देखें लिस्ट



 




उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा बसपा ने भी चुनाव में उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. 


 


यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें पीएम मोदी, शाह के अलावा कौन-कौन शामिल?


UP Election 2022: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, बस सीट पर फैसला होना बाकी!


WATCH LIVE TV