पहले सुबह 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और फिर शाम 5.00 बजे से लेकर 8.30 बजे तक बाबा केदार के दर्शन किये जा सकते थे. लेकिन, अब श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए दर्शनों की अवधि बढ़ा दी गई है. केवल दोपहर 3.00-4.00 बजे तक एक घंटे साफ-सफाई, शृंगार और भोग के लिए कपाट बंद रखे जाएंगे. पहले ये कपाट 2 घंटे तक बंद रहते थे.
Trending Photos
Kedarnath Dham Mandir Darshan: केदारनाथ धाम मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन की अवधि करीब 5 घंटे बढ़ा दी गई है. अब श्रद्धालु रात 10:30 बजे तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, पहली पारी में दो घंटे और दूसरी पारी में तीन घंटे तक मंदिर में दर्शन की अवधि बढ़ाई गई है.
घर के एक बर्तन में मिले सैकड़ों जहरीले कोबरा सांप, देख दहशत में आ गया पूरा गांव
दोपहर में केवल एक घंटे बंद रहेंगे कपाट
गौरतलब है कि पहले सुबह 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और फिर शाम 5.00 बजे से लेकर 8.30 बजे तक बाबा केदार के दर्शन किये जा सकते थे. लेकिन, अब श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए दर्शनों की अवधि बढ़ा दी गई है. केवल दोपहर 3.00-4.00 बजे तक एक घंटे साफ-सफाई, शृंगार और भोग के लिए कपाट बंद रखे जाएंगे. पहले ये कपाट 2 घंटे तक बंद रहते थे.
बदले बार खोलने के नियम, बिजनेस और पर्सनल लाइसेंस लेना हुआ आसान, जानें कैसे
श्रद्धालुओं की संख्या बन रही है बड़ी चुनौती
दरअसल, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल, यह स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती भी बनती जा रही है. यह बात खुद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट भी स्वीकार कर रही हैं. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना खुद में सरकार और शासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फुलाने का काम रही है. हालांकि, स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि विभाग के साथ ही अन्य विभाग भी मिलजुल कर काम कर रहे हैं, जिससे चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक भी बनाया जा रहा है. यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि अचानक भीड़ बढ़ने से परेशानी भी बढ़ रही है, इसलिए लोगों को अपना ध्यान भी रखना होगा.
WATCH LIVE TV