हरिद्वार: एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) केदारनाथ मंदिर (Kedarnath) के दर्शन कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस (Congress) और उसके दिग्गज नेता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने हरिद्वार के तिलभाण्डेश्वर मंदिर (Tilbhandeshwar Mahadev) में पूजा अर्चना की. इस मौके पर हरीश रावत ने कांग्रेस की शिव पूजा को ईश्वर के प्रति भक्ति, तो भाजपा ओर विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिव पूजा को अहंकार का प्रदर्शन बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरीश रावत के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से प्रति प्रश्न हुआ है कि 'कांग्रेस और कांग्रेस के हरीश रावत जी, आपकी पूजा भक्ति और मोदी की पूजा अहंकार... आखिर ऐसा क्यों?'


अपनी आंखों से देखी थी केदारनाथ की तबाही, सहा था दर्द, विश्वास था फिर खड़ा होगा केदार- पीएम मोदी


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया जवाब
कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के विरोध को लेकर भाजपा ने हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को आध्यात्म और विकास दोनों से कोई तालुकात नहीं है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. उनका कहना है कि कांग्रेस हमेशा से नकारात्मक राजनीति करती है. कांग्रेस को शुद्धि-बुद्धि की जरूरत है.


बता दें कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश के अलग-अलग शिवालयों में जलाभिषेक किया और भाजपा की शुद्धि बुद्धि के लिए प्रार्थना की.


माफिया मुख्तार पर मुहर: राजभर ने तय किया उनके गठबंधन से मऊ का टिकट पाएंगे मुख्तार अंसारी


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी से मिले हरीश
आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही भगवान भोलेनाथ की शरण में हैं. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा (BJP) देशभर के प्रमुख शिवालयों में पूजा अर्चना कर रही है, तो वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस ने सभी शिवालयों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की. इसके बाद वह दक्षेश्वर महादेव (Daksheshwar Mahadev) मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bhartiya Akhada Parishad) के अध्यक्ष रविंद्र पुरी (Ravindra Puri) से मुलाकात की.


जनता सब समझ चुकी है-हरीश रावत
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा को पहला चांटा लगा है. इसके बाद उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं, लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है. इस दौरान हरीश रावत ने अमित शाह पर बोलते हुए कहा कि शुरू से ही अमित शाह के निशाने पर हरीश रावत ही हैं. पहले भी उन्होंने चालबाजी करके मेरी सरकार गिराने की कोशिश की और अब भी उनके निशाने पर मैं ही हूं. 


'आजम खान जेल में हैं, इसलिए दिवाली की खुशियां नहीं मना रहे रामपुर वासी'


पीएम की पूजा को बताया अहंकार का प्रदर्शन
वहीं, उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिव पूजा पर बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में की गई पूजा अहंकार का प्रदर्शन है. भाजपा की तरफ से अहंकार का प्रसारण किया जा रहा है. शिव के पास तो भक्त जाता है और हम भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन हमने कभी मर्यादा के खिलाफ कोई काम नहीं किया.


WATCH LIVE TV